3 मार्च से पत्रकार संघ घरघोड़ा के तत्वधान में सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEiThD9Xp74QxoJlaX4mSr7LEcBlDBA1b2DOrYPI0y1GVOZkexvj78 pt3693SVL3 pZxhb04XyueJhpmttD5PePPpAWVtYxCoMIKg eko5BOfl7x XJpSgbgkOXHUpbFpnIcUCKaFiYPU82VQkBCpvL0I3bHta2o2aDQULetJuipyljeu1oYYNbWf9I7g=w400 h200

 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज –


जिले के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम मैदान घरघोड़ा के सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम में 3 मार्च से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ घरघोड़ा पत्रकार संघ के तत्वधान में होने जा रहा है प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों को लिया गया जिसमे पत्रकार संघ, पुलिस, प्रशासन , एनटीपीसी तिलाईपाली, सहित जिले के रायगढ़, खरसिया , धरमजयगढ़, तमनार , लैलूंगा को प्रतियोगिता में जगह दिया गया है । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आरए कुरुवंशी अपर कलेक्टर, लखन पटले पवार एडिशनल एसपी, हेमंत थवाईत जिलाध्यक्ष प्रेस क्लब, रामचंद्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, विशिष्ट अतिथि किरोडी तायल विधायक प्रतिनिधि, अशोक कुमार मार्बल एसडीएम घरघोड़ा , दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़, उस्मान बेग उपाध्यक्ष नप घरघोड़ा, अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, कृष्णकांत सिंह थाना प्रभारी पूँजीपथरा और प्रतियोगिता में अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा की उपस्थिति मे पत्रकार संघ घरघोड़ा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता नगर वासियों के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है प्रतियोगिता को लेकर नगर में उत्साह और खुशी का माहौल है घरघोड़ा पत्रकार संघ द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, सचिव श्याम भोजवानी, संदीप सिंह , प्रेम अग्रवाल, बसंत रात्रे, सूरज शर्मा, विजय डनसेना, रितेश गुप्ता, अम्बिका सोनवानी, पिंगल बघेल शामिल हैं ।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment