07 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड, सातों गये जेल
थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम रायकेरा के सिदारपारा में शादी कार्यक्रम में डीजे बंद कराने की बात से नाराज युवकों द्वारा बारातियों की लाठी डंडे से पिटाई कर उनके पिकअप वाहन को तोड़फोड़ किया गया था । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा आहतों के मुलाहिजा रिपोर्ट एवं एक राय होकर घटना को अंजाम देने के मामले में 10 आरोपियों पर बलवा सहित हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । तीन आरोपी घटना के बाद से फरार है । मारपीट के आहत सुनील कुमार चन्द्रा (25 साल) निवासी ग्राम चीतापाली थाना छाल बताया कि गांव के हेमंत राठिया के शादी बारात कार्यक्रम में अपने गांव से घरघोड़ा ग्राम रायकेरा सिदारपारा तुलसी राठिया के घर गये थे । शाम करीब 04/30 बजे परघनी कार्यक्रम समाप्त होने पर डीजे बाजा को बंद कराकर खाना खा रहे थे । तभी डीजे को क्यो बंद कर दिये कहते हुये जेठू राम सिदार, कुलदीप राठिया, मुकेश यादव, टकेश्वर राठिया निवासी रायकेरा, परशु एक्का, अजय चौहान, जोहन लकडा, संतकुमार एक्का निवासी बिच्छीनारा, राहुल उरावं निवासी घरघोडा, राजेश नगेशिया निवासी रामपुर एक राय होकर मोटर सायकल से डण्डा लाठी आये और डीजे को क्यो बंद किये कहकर गाली गलौज कर पीकअप CG 13 AN 4988 को तोडफोड करने लगे सुनील औश्र उसके साथियों द्वारा मना करने पर सुनील, टीका राम राठिया, रवि दास महंत, मनोज राठिया, संत कुमार चौहान निवासी चितापाली के साथ जेठू राम सिदार और उसके साथी मारपीट किये ।
घटना के संबंध में थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अप.क्र. 49/2022 धारा 147, 148, 341, 294, 506, 323, 307, 427 IPC का अपराध दर्ज कर आरोपी (1) जेठूराम सिदार पिता घसिया राम सिदार उम्र 23 वर्ष निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा (2) मुकेश यादव पिता तिहारू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा (3) परशुराम एक्का पिता कमल साय एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी बिच्छीनारा थाना घरघोड़ा (4) अजय चौहान पिता कंठीराम चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी बिच्छीनारा (5) जोहल लकड़ा पिता गुरुवारु लकड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी बिच्छीनारा (6) संत कुमार का पिता कांशीराम का उम्र 19 वर्ष निवासी बिच्छीनारा (7) राजेश नगेसिया पिता भिखारी नगेसिया उम्र 19 साल रामपुर (रायकेरा) को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों ने मेमोरेंडम पर एक राय होकर मोटर साइकिल में मारपीट करने आना बताएं । आरोपियों के मेमोरेंडम पर तीन मोटरसाइकिल बिना नंबर सफेद रंग पल्सर बाइक एनएस 200, बिना नंबर एक स्लेटी रंग पल्सर एनएस 160 तथा एक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 तथा आरोपियों से लकड़ी का डंडा जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । तीन आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाये गये हैं ।