लॉयन ऑर्डर को बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी अमित सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही – रायकेरा में बारातियों से मारपीट को लेकर 10 नामजद आरोपियों पर हत्या का प्रयास और बलवा का अपराध दर्ज किया ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgzrllwDgXJkrGsfllXkkLvPRRUndRXEyny7n kdZGU8Pbpnqi n784WXo1G2GMhROSVInF9DJbG4G2MFulfBFTRpsR3kx LIql9VW 2e1xD3YMpqq5vs30YKaWxQjImQEF7jSOXSDeWzLuQaMgew pY78mzk3wRswK8ao gDYY9Z11NvRw66L oii7hA=w400 h300

07 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड, सातों गये जेल

AVvXsEhsOjS8DB8YNvrz cS0TQM2VuhbHMEE1rwzefb6YbMsDPvd3Jbdu8Nd9wKnUXpbnpY1aEKcsqOYDGAOyImkv0gekpe 0jK2OTWBlaVPZLzTlSe9yy2ZV 97NONB SMoLI74kGKiURkMh UN yajZyEjOkMcQiy3q i0UPNiz3oCD3BRUVhAz1P sjNAsA=w400 h225


थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम रायकेरा के सिदारपारा में शादी कार्यक्रम में डीजे बंद कराने की बात से नाराज युवकों द्वारा बारातियों की लाठी डंडे से पिटाई कर उनके पिकअप वाहन को तोड़फोड़  किया गया था । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा आहतों के मुलाहिजा रिपोर्ट एवं एक राय होकर घटना को अंजाम देने के मामले में 10 आरोपियों पर बलवा सहित हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर 07 आरोपियों को  गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । तीन आरोपी घटना के बाद से फरार है । मारपीट के आहत सुनील कुमार चन्द्रा (25 साल) निवासी ग्राम चीतापाली थाना छाल बताया कि गांव के हेमंत राठिया के शादी बारात कार्यक्रम में अपने गांव से घरघोड़ा ग्राम रायकेरा सिदारपारा तुलसी राठिया के घर गये थे । शाम करीब 04/30 बजे परघनी कार्यक्रम समाप्त होने पर डीजे बाजा को बंद कराकर खाना खा रहे थे । तभी डीजे को क्यो बंद कर दिये कहते हुये जेठू राम सिदार, कुलदीप राठिया, मुकेश यादव, टकेश्वर राठिया निवासी रायकेरा, परशु एक्का, अजय चौहान, जोहन लकडा, संतकुमार एक्का निवासी बिच्छीनारा, राहुल उरावं निवासी घरघोडा, राजेश नगेशिया निवासी रामपुर एक राय होकर मोटर सायकल से डण्डा लाठी आये और डीजे को क्यो बंद किये कहकर गाली गलौज कर पीकअप CG 13 AN 4988 को तोडफोड करने लगे सुनील औश्र उसके साथियों द्वारा मना करने पर सुनील, टीका राम राठिया, रवि दास महंत, मनोज राठिया, संत कुमार चौहान निवासी चितापाली के साथ जेठू राम सिदार और उसके साथी मारपीट  किये ।

AVvXsEiCHLE6HJry3MYO2FzPDILoIFnM3t3UJ 534nEkZaLvwIVotT9ASHSVodH dP4pp9iO8UwxQwKzzjZ3f 0ilcRiUu7jYtM9JEN9ie8miVdOJTTfos k9sHGjUOP2AOEEfnsXtxI07MEux7Gl410HNZTfmuInIpv63QRRKisZVHTcH9RdQsTREyWAhG7Kg=w225 h400


घटना के संबंध में थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अप.क्र. 49/2022 धारा 147, 148, 341, 294, 506, 323, 307, 427 IPC का अपराध दर्ज कर आरोपी (1) जेठूराम सिदार पिता घसिया राम सिदार उम्र 23 वर्ष निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा (2) मुकेश यादव पिता तिहारू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा (3) परशुराम एक्का पिता कमल साय एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी बिच्छीनारा थाना घरघोड़ा (4) अजय चौहान पिता कंठीराम चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी बिच्छीनारा (5) जोहल लकड़ा पिता गुरुवारु लकड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी बिच्छीनारा (6) संत कुमार का पिता कांशीराम का उम्र 19 वर्ष निवासी बिच्छीनारा (7) राजेश नगेसिया पिता भिखारी नगेसिया उम्र 19 साल रामपुर (रायकेरा) को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों ने मेमोरेंडम पर एक राय होकर मोटर साइकिल में मारपीट करने आना बताएं । आरोपियों के मेमोरेंडम पर तीन मोटरसाइकिल बिना नंबर सफेद रंग पल्सर बाइक एनएस 200, बिना नंबर एक स्लेटी रंग पल्सर एनएस 160 तथा एक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 तथा आरोपियों से लकड़ी का डंडा जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । तीन आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये  मुखबिर लगाये गये हैं ।


AVvXsEiGEHW4s d63BY p5RuFSdR2iNVfyDIC2gHXFVzJO5E jk0RPaTRj1ZAqsb3V 0B27Or3KnG2wdovumf1XoXBcxRtb9teso8YZSYidteauELaOXL0OEblNiv9tNf INHbwiLK1Lmz nfnUZUqVppYXfC9FfYbKESOv QrdnWEJLRGlWgjGB2wYL8Z0a6g=w400 h225




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment