डेस्क खबर खुलेआम – दीपक गुप्ता
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भ्रष्टाचार तो अपनी अंतिम पराकाष्ठा पार चुका है, अवैध वसूली, भ्रष्टाचार तो जिले के अधिकारियो के लिए आम बात है, अब भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन के नीति नियमो को दरकिनार करते हुए निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । पूरा मामला जिले के पेंड्रा जनपद पंचायत का है, जहां राज्य शासन के आदेश के विरुद्ध जाकर एक पशु चिकित्सक को जनपद पंचायत सीईओ बनाकर बैठाया गया है, अब नियम विरूद्ध पोस्टिंग का मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है, जिस मामले में संभाग आयुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर नियम विरूद्ध नियुक्त सीईओ को तत्काल हटाने की मांग की गई है, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की नवनिर्मित जिला अनुसूचित क्षेत्र है जहां पर जिला प्रशासन के द्वारा पशु चिकित्सक डॉ संजय शर्मा को जनपद पंचायत पेंड्रा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बना दिया है, एक पशु चिकित्सक को पंचायत सेवा वाले विभाग में नियम विरूद्ध पोस्टिंग दी गई है,जबकि जनपद सीईओ का पद प्रशासनिक होता है। पंचायत सेवा या फिर डिप्टी कलेक्टरों को जनपद सीईओ का प्रभार देना न्याय संगत है, एक पशु चिकित्सक को प्रभारी सीईओ बनाए जाने से राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वय धरातल पर नही हो पा रहा है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिससे राज्य सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है, नियम विरुद्ध नियुक्त जनपद पंचायत पेंड्रा (CEO) को तत्काल प्रभाव से हटाकर किसी अन्य की नियुक्ति करने की मांग की है ।