4 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी – कर्मचारी फोडरेशन घरघोड़ा का प्रदर्शन , मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240223 WA0058

ज्ञापन#डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया । घरघोड़ा में फेडरेशन के संयोजक संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हर विभाग के कर्मचारी तहसील प्रांगण में 4:00 बजे एकत्र होकर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की एवं तहसीलदार घरघोड़ा के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा , मांग पत्र में
1.घोषणा पत्र अनुसार 4 प्रतिशत डीए देय तिथि से दिया जाए।

  1. घोषणा पत्र अनुसार जुलाई 2019 से लंबित डीए एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाए।
  2. वेतन विसंगति एवम् अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
  3. सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाए।
    घरघोड़ा तहसील प्रांगण में शिक्षा विभाग पंचायत विभाग तहसील कृषि विभाग न्यायालय विभाग महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा ,रेशम विभाग,पी डबल्यू डी,पी एच ई सभी विभाग के कर्मचारी एकत्र होकर जिसमे पेंशनर भी शामिल थे अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा मुख्य रूप से संतोष पांडे आशीष शर्मा रोहित डन सेना नसरुद्दीन कादरी नीलू पडा संतोष पैंकरा, भागूलाल राट्रे अखिलेश मिश्रा सुरेंद्र होता मोहन चौहान सूरज पैंकरा ऋषिकेश साहू सीमा महंत सीमा खान अमित पैंकरा डी के सिंह अशोक चौहान दौलत पटेल एवम प्रत्येक विभाग से बहुत संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी ज्ञापन देने के लिए एकत्र हुए थे। फेडरेशन के द्वारा 11 फरवरी 2024 को प्रांतीय निकाय की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अधिकारी कर्मचारी हित के चारों मांगों के लिए प्रांत व्यापी प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment