पूर्णागिरी ट्रेवल्स बस की स्टीयरिंग फेल होने के कारण पेड़ से टकराई , सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgLFr M0Ot4mS8eEjaW Fno4zGxq awFDD7KIyqFf9LbO 7zgG70hWVqNnSjYCstcVg AXtC MVWuKByOlkbkf91Gs8QMOfRu2A18Hqc1eXR1jm08t2q6Pt00 SyGfh6psC6IA aFVMpICcNRmr9IPvLasJ1Ghqr8uoxfqGHZFgiewXkOVGyIbqXv6b0A=w400 h300

रायगढ़ जिले के खस्ताहाल सडकों पर दौड़ाने वाले बसों में बैठे यात्रियों को कब परमात्मा से मिलन हो जाये ये कोई नहीं जान सकता, इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से छुटी पूर्णागिरि बस जैसे ही धरमजयगढ़ सरियानाला के पास पहुची, बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा उतरी और एक पेड़ से टकराकर रुक गई जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वही इस दुर्घटना में बस में सवार सवारियों को मामूली चोटें आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ से पत्थलगांव जा रही सवारियों से भरी पूर्णागिरि बस जैसे ही धरमजयगढ़ के नजदीक सरिया नदी के पास पहुचीं थी,कि अचानक बस के स्टेरिंग क्रॉस टूट गया जिससे बस चालक अपना नियत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस सड़क से उतर कर सीधे खाई के तरफ गिरने लगी,पर गनीमत से सामने एक सरई के पेड़ आ गया जिससे टकरा कर बस रुक गई,और बस खाई में गिराने से बच गई, वहीं इस दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई है धरमजयगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment