रायगढ़ जिले के खस्ताहाल सडकों पर दौड़ाने वाले बसों में बैठे यात्रियों को कब परमात्मा से मिलन हो जाये ये कोई नहीं जान सकता, इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से छुटी पूर्णागिरि बस जैसे ही धरमजयगढ़ सरियानाला के पास पहुची, बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा उतरी और एक पेड़ से टकराकर रुक गई जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वही इस दुर्घटना में बस में सवार सवारियों को मामूली चोटें आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ से पत्थलगांव जा रही सवारियों से भरी पूर्णागिरि बस जैसे ही धरमजयगढ़ के नजदीक सरिया नदी के पास पहुचीं थी,कि अचानक बस के स्टेरिंग क्रॉस टूट गया जिससे बस चालक अपना नियत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस सड़क से उतर कर सीधे खाई के तरफ गिरने लगी,पर गनीमत से सामने एक सरई के पेड़ आ गया जिससे टकरा कर बस रुक गई,और बस खाई में गिराने से बच गई, वहीं इस दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई है धरमजयगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है
पूर्णागिरी ट्रेवल्स बस की स्टीयरिंग फेल होने के कारण पेड़ से टकराई , सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची
Published On: March 5, 2022 7:18 pm