विजेता श्रीराम फायनेंस , उपविजेता प्रशासन इलेवन
युवा पत्रकार संघ घरघोड़ा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर आर ए कुरुवंशी, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम अशोक मार्बल, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी अमित सिंह, ब्लाक शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद पटेल, पार्षद पूनम चौहान , तमनार भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोद्रा दुर्गेश राठिया, वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह , प्रोटोकॉल अधिकारी जितेंद्र सिंह विशेन रहे ।
दर्शकों से खचा खच भरा ग्राउंड में फायनल मैच श्रीराम फाइनेंस विरुद्ध प्रशासन इलेवन के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें श्रीराम फाइनेंस ने प्रशासन इलेवन को हराकर प्रतियोगिता में जीत दर्ज किया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुवंशी , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा , विशिष्ट अतिथि एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के हांथो से जितने वाले टीम श्रीराम फाइनेंस के कप्तान वीरेंद्र को 41 हजार व शील्ड कप उपविजेता टीम प्रशासन इलेवन के कप्तान घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल को 21 हजार शील्ड कप से पुरुस्कृत किया गया , मैच में विशेष खिलाड़ियों को भी बेस्ट बॉलर , फील्डर , बैट्समैन , सीरीज से कप के साथ नगद देकर सम्मानित किया गया ।
आयोजन से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक जिले के अपर कलेक्टर आर ए कुरुवंशी , एएसपी लखन पटले पवार , महेश्वर नाग , नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा , एसडीएम घरघोड़ा अशोक कुमार मार्बल , एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि किरोडी तायल , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव शर्मा , थाना प्रभारी अमित सिंह , थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह , ब्लाक शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद पटेल, गोविंद अग्रवाल शुभम कोल्ड स्टोरेज बैहामुड़ा , पार्षद नीरज शर्मा , पूर्व नप अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी , संतोष पाण्डेय , सोमदेव मिश्रा शामिल रहे
आयोजन पर विशेष आकर्षण के केंद्र –
पुलिस इलेवन की तरफ से एडिशनल एसपी लखन पटले पवार, महेश्वर नाग , दीपक मिश्रा , कृष्णकांत सिंह ने मैदान में उतर कर अपने हरफनमौला खेल से खिलाड़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था ।
दूसरी तरफ प्रशासन इलेवन की तरफ से एसडीएम अशोक कुमार मार्बल कप्तानी संभालते हुए मैदान में डट कर खेलते हुए नेतृत्व क्षमता से फायनल तक पहुचाना चर्चा में रह ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप सिंह , प्रेम अग्रवाल, बसंत रात्रे , सूरज शर्मा , पिंगल बघेल , अनिल , भोलू , दीपक , चंद्रू सर का विशेष रूप से भूमिका रही।