---Advertisement---

तमनार पुलिस ने 2 ट्रेलर वाहन और 30 टन कोयला जप्त करते हुए कोयला चोर को रिमांड पर भेजा गया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220323 220012


कंपनी के डम्प कोयला की चोरी के लिये कोयला चोर लगाये JCB और ट्रेलर वाहन

आज तमनार पुलिस द्वारा जिंदल कंपनी के प्लांट के पीछे मैदान पर कम्पनी द्वारा डम्प किये गये कोयला की चोरी में लिप्त एक आरोपी को पकड़ा गया है । मौके से पुलिस द्वारा एक खाली ट्रेलर और एक कोयला लोड ट्रेलर वाहन को पकड़ा गया है । आरोपी पर धारा 41(1+4) C RPC / 379 IPC की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । 

जानकारी के अनुसार सुबह थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे हमराह स्टाफ देहात पेट्रोलिंग पर थे । इसी दरम्यान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लिबरा में जिंदल कंपनी के प्लांट के पीछे खाली मैदान में कंपनी द्वारा कुछ कम क्वालिटी कोयले का भंडारण किया गया हैं जहां से कुछ व्यक्ति कोयला चोरी करने के लिये एक JCB लगाकर 2 ट्रेलर में कोयला लोड कर रहे हैं । सूचना पर तत्काल तमनार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर मौजूद आरोपी सहवाग अंसारी पिता इम्तयाज अंसारी उम्र 23 वर्ष सा0 वार्ड न0 16 सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर का ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 10-AR-9673 का चालक मिला । ट्रेलर में लोड लगभग 30 टन कोयला मूल्य करीबन 30,000 रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जानकारी नही दे पाया और बताया कि  ट्रेलर मालिक अंकुश अग्रवाल के कहने पर अन्य ट्रेलर  वाहन क्रमांक CG 13 AB 7704 के चालक संजय के साथ आया था मोबाईल नंबर 887870 XXX के धारक JCB आपरेटर से अपने वाहन में कोयला लोड करवाया था एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG11 AB 7704  खाली हैं । उस ट्रेलर का चालक और JCB वाहन का आपरेटर दोनों JCB लेकर भाग गये हैं । पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कुल 30 टन कोयला कीमती 30,000 रूपये ट्रेलर वाहन क्रमांक CG10 AR 9673 किमती 15 लाख रू एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 11 AB 7704 किमती 15 रूपये जुमला 30,30,000 रूपये का जप्त कर आरोपी पर धारा 41(1-4)CRPC / 379, 34 IPC के तहत कार्रवाई कर रिमांडपर भेजा गया है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment