आज दूसरे दिन खनिज संपदा कोयला चोरी पर घरघोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220325 184811

चोरी को लेकर बुलंद हौसले को पस्त करने मैदान में उतरे एसडीओपी दीपक मिश्रा व थानेदार ..


जिला रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत कोयला उत्खनन का गढ़ होने व आये दिन अवैध कोयला उत्खनन कर तस्करी होने की सूचना मिलते रहने से पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा द्वारा थाना प्रभारियों अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध कोयला उत्खनन पर सक्रियता से कार्यवाही करने दिशा-निर्देश दिया गया था। जो उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश व एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह द्वारा क्षेत्र के सक्रीय मुखबीर व पुलिस टीम को अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तैनात किया गया था  जिसके फलस्वरूप आज रात्रि करीबन 00.30 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि ढोरम से ट्रक क्र. सीजी 15 ऐसी 4407 में अवैध उत्खनन कोयला लोड़ कर परिवहन करते टेरम की तरफ आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा ने अपनी टीम को तत्काल रवाना किया , टीम में एएसआई वेल्फ्रेड मसीह , आर नंदु पैंकरा ने टेरम मोड़ के पास नाकाबंदी कर डालाबाडी ट्रक क्र. सीजी 15 ऐसी – 4407 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए सरायपाली ढाबा के पास पकड़ लिया गया , चालक को लोड़ कोयला के संबंध में पूछताछ  किया गया। कोयला का कोई वैध कागजात नहीं होना तथा कोयला को ढोरम मैदान से उत्खनन कर ढेरी कर बिक्री हेतु अवैध रूप से लोड कर ले अम्बिकापुर ले जाना बताया , उक्त कोयला चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ. /379 भा.द.वि. के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन चालक धोबिदास महंत निवासी अम्बिकापुर (छ.ग.) से घटना में प्रयुक्त डालाबाडी ट्रक क्र. सीजी-15 ऐसी 4407 एवं लोड़ अवैध कोयला 25 टन एवं 01 नग मोबाइल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी अनुसार अपराध में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment