घरघोड़ा. केन्द्र प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन के लिये दिनाँक- 30 मार्च 2022 को महापरीक्षा के द्वितीय चरण (अंतिम सोपान) का आयोजन किया गया। यह परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में एक साथ आयोजित किया गया था। इस परीक्षा हेतु घरघोड़ा विकास खण्ड में 11 केन्द्र बनाये गए थे, जिसमें 166 महिला और 39 पुरुष कुल 205 प्रौढ़ शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। महापरीक्षा हेतु प्रौढ़ शिक्षार्थियों में गजब का उत्साह देखा गया। परीक्षा के सफल संचालन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के. पी. पटेल, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी. के. द्विवेदी, विकास खंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक श्री सुन्दरमणी कौंध, संकुल शैक्षिक समन्वयकों, प्रधान पाठकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए महापरीक्षा अभियान द्वितीय चरण( अंतिम सोपान) सम्पन्न
Published on: