प्राथमिक शाला कोगनारा में अंगना म शिक्षा 2.0 के संकुल स्तरीय मेला सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220401 WA0012

शासकीय प्राथमिक शाला कोगनारा, विकास खण्ड घरघोड़ा, जिला रायगढ़ में अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आज के आयोजन में ग्राम की माताओं, संकुल की शिक्षिकाओं, बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत की उपसरपंच श्रीमती बुन्द्रावती चौहान, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष, सामाजिक संस्था पहल की अध्यक्ष,समाजसेवी, शिक्षा के प्रति समर्पित, श्रीमती कविता नीरज शर्मा  तथा सामाजिक संस्था पहल की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती रानी सिंह ठाकुर रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। आज के कार्यक्रम हेतु 9 काउंटर बनाये गए थे। जिसमें पंजीकरण,वस्तुओं का वर्गीकरण, आढ़ी-सीधी रेखा में चलना, रंगों की पहचान आकृतियों की पहचान,सपोर्ट कार्ड, संतुलन बनाना, गणित की पूर्व तैयारी, चित्र पर बातचीत आदि।आज के कार्यक्रम में स्थानीय प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों के माताओं की सराहनीय उपस्थिति रही। संकुल के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सुभाषिनी पटनायक, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीमती ज्योति खलखो एवं श्रीमती विजया पंडा आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। आज के मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल की शिक्षिकाएं श्रीमती प्रतिभा बेहरा, श्रीमती सपना एक्का, श्रीमती रीना प्रधान, श्रीमती सुषमा लकड़ा, श्रीमती भुवनेश्वरी पटेल एवं दोनों आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कीं। आज के मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में माताएं एवं शिक्षिकाएं उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी गतिविधियों में अपनी  सहभागिता प्रदान कीं। आज के प्रशिक्षण में माताओं का उन्मुखीकरण कर किस प्रकार से उनके सहयोगात्मक प्रयास द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से घर के अँगना से ही शाला पूर्व बुनियादी शिक्षा बच्चों को सीखाई जाए व माताएं अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में किस प्रकार से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें और कैसे एक स्मार्ट माता बन सकें, इस पर चर्चा की गई तथा तत्सम्बन्धी गतिविधियां भी कराई गईं। आज के कार्यक्रम में चार स्मार्ट माताओं का चयन कर उन्हें क्राउन एवं रिबन पहनाकर सम्मानित भी किया गया।सभी ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा सभी गतिविधियों में अपनी सहभागिता निभाई। आज के कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के. पी. पटेल, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी. के.द्विवेदी एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री सुन्दरमणी कौंध के कुशल मार्गदर्शन में अँगना म शिक्षा की विकास खण्ड घरघोड़ा की नोडल अधिकारी श्रीमती श्रद्धा शर्मा ने किया।


Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment