बंदूक पकड़े आरोपी की फोटो – सोशल मीडिया से प्राप्त फोटो
खुद को तमनार क्षेत्र का गुंडा बताकर ग्रामीणों को धमकी चमकी लगाने वाले आदतन बदमाश आशुतोश बोहिदार को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ IPC की धारा 294,341,506 और SC, St एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आपको बता दे कि शिकायतकर्ता सागर नागवंशी पिता गोवर्धन नागवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी कोनपरा के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर तमनार पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुखबिर के माध्यम से फरार आरोपी के संबंध में जानकारी लगाई गई और आरोपी आशुतोष बोहिदार को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया , आरोपी के खिलाफ विभन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
पीड़ित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली –
आदतन बदमाश आशुतोष बोहिदार खुद को क्षेत्र का गुंडा बता कर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को व अन्य कई ग्रामीणों को धमकी चमकी लगाता था जिससे वे भयभीत हो चुके थे। पुलिस द्वारा अब बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के जेल चले जाने के बाद अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।