विद्यालय की उन्नति में हर संभव कोशिश रहेगा – नरेश अग्रवाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220424 WA0058

कटाईपाली सी हायर सेकेण्डरी स्कूल जिस प्रकार उन्नति की ओर अग्रसर है शिक्षा के क्षेत्र मे हो या भौतिक संसाधन के क्षेत्र में हो इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। इस विद्यालय के प्रगति में शाला परिवार के द्वारा जो भी जवाबदारी दी जायेगी उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा और समरोह के अवसर पर इस विद्यालय को 21000/ रुपए देने की घोषणा किया गया । उपरोक्त बातें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी के इंटर लॉकिंग रोड के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे युवा उद्योगपति नरेश कुमार अग्रवाल ने कहा, उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के द्वारा टॉयलेट में टाइल्स लगाने की मांग रखा गया है कार्य जल्द ही पूरा करवाऊंगा । इस अवसर पर उपास्थित विशिष्ट अतिथि मुकुत राम गुप्ता ने इस विद्यालय को क्षेत्र का बेहतरीन विद्यालय बताते हुए कहा की इस संस्था के प्रभारी प्राचार्य राजीव आर्य का मेहनत, लगन और मिलनसार स्वभाव का ही परिणाम है कि इन्हे कोई भी किसी चीज के लिए मना नही कर पाता और इनका काम हो जाता है। भूमि पूजन समारोह में ग्राम पंचायत कटाईपाली सी के सरपंच देवकी कमलवंशी , शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरिराम राठिया, उपाध्यक्ष फागूलाल डनसेना, राजकुमार बेहरा, मानसिंह राठिया , कन्हैया लाल डनसेना, पानिक राम राठिया , याद राम डनसेना,  श्रीधर बेहरा , सोहन पटेल सहित पालक व शालेय स्टॉफ उपस्थित थे।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment