15 दिवस में मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए एनटीपीसी कार्यकाल के सामने मुर्दबाद के नारे लगाए ….
एनटीपीसी तलाईपाली क्षेत्र के युवा बेरोजगारों और भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में तहसीलदार घरघोड़ा एनटीपीसी महाप्रबंधक घरघोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें। क्षेत्र के मांगों को लेकर आज तहसीलदार के समक्ष अपनी बातें प्रमुखता से रखी । मुख्य रूप से क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को एनटीपीसी के द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है और क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा स्थाई नौकरी दिया जाए जो कि पूर्व में भी कई बार क्षेत्र के युवा आंदोलन कर चुके हैं लेकिन एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के युवाओं को नौकरी ना देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है इसमें उनका मांग है क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को नौकरी दिया जाए और बाहरी लोगों को हटाया जाए । क्षेत्र के युवा और युवतियों को वर्तमान वर्ष 2022 में 18 वर्ष हुआ है एनटीपीसी के पुनर्वास लाभ में शामिल किया जाए और पुनर्वास लाभ 14 लाख रुपया दिया जाए / जोगी पट्टा धारकों को जमीन का मुआवजा राशि दिया जाए । और एनटीपीसी कंपनी ओडिशा दूलूंगा की तरह एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा युवती का शादी हो रही है उसे एनटीपीसी द्वारा 25 लाख रुपये दिया जा रहा है तो तलाइपाली के प्रभावित बहन बेटियां शादी हो रहे हैं उनको भी 25 लाख रुपये दिया जाए । प्रभावी क्षेत्र के युवाओं द्वारा शख्त लहजो में कहा गया कि उक्त मांग 15 दिवस के अंदर पूरा नहीं होता है तो कोल प्रभावित क्षेत्र के युवा बेरोजगारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा और एनटीपीसी का कार्य कोल खनन प्रभावित क्षेत्र में नहीं होने देंगे जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी । ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्रीमान अरुण दीवान/ अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शकील मोहम्मद, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश बेहरा , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार शर्मा / सरवन राठिया /राजेश पटेल विकास केसरवानी / सोनू सिदार / जनपद सदस्य देव राठिया / मोमराज राठिया पूर्व सरपंच रायकेरा / शशिभूषण गुप्ता / राजेश गुप्ता / मंगल राठिया / आकाश साहू / ओमप्रकाश / अरुण / फिरसिंग चौहान / भेजराम राठिया / रोहित सत्यानंद / अक्षय / अजित गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के ग्रामीण शामिल रहे ।