---Advertisement---

रायगढ़ एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग की लिखी फिल्म “संजू के दुल्हनियां” का पोस्टर रिलीज

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220502 202052

छत्तीसगढ़ के एक विधायक और एसपी ने किया है फ़िल्म में अभिनय ….

छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगी रिलीज़ , रायगढ़ के भी कलाकारों ने किया है काम ….

रायगढ़. छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संजू के दुल्हनिया’ जल्द ही सिनेमाघर में आने वाली है. यह फिल्म लवस्टोरी, कॉमेडी एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी साफ सुथरी फिल्म है, जिसका आप पूरे परिवार के साथ बैठकर आनंद ले सकते हैं. इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ. इस फिल्म की कहानी को रायगढ़ में ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे एडिशनल एसपी महेश्वर नाग लिखा है. इस फिल्म में सिहावा कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव और एटीएस एएसपी सुखनंदन राठौर ने भी अभिनय किया है.

IMG 20220502 202501

फिल्म संजू के दुल्हनिया के कला निर्देशक दीपक मोरिया व सह निर्देशक पायल विशाल, अपूर्व सिरमौर, विनय राजपूत, विनय कुर्रे, गौरव साहू, कल्याण साहू हैं. इस फिल्म के मुख्य सह निर्देशक एवं कार्यकारी निर्माता अबरार आलम सिद्दीकी हैं. कोरियोग्राफर संजय तांडी, परमेश साहू, राहुल तांडी, डबिंग जितेंद्रिय देवांगन, छायांकन जहीर अब्बास नकवी ने किया है. कैमरा सहायक मिथुन विश्वास, कुणाल मेहरा, अलीशा अब्बास, एवं धीरज हैं.

Screenshot 2022 05 02 20 18 25 12 f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329

अलका चंद्राकर, सुनील सोनी और  दिलीप षडंगी की आवाज़ में हैं फ़िल्म के गीत

इस फिल्म में सिंगर अनुराग शर्मा, अलका चंद्राकर, सुनील सोनी, दिलीप षडंगी, अपूर्व चैधरी, ट्विंकल साहू, राकेश शर्मा, जफर इकबाल ने गाना गाया है. कलाकार लक्षित झांजी, गुंजन अग्रवाल, रजनीश झांजी, पूरण किरी, विक्रम राज, पवन गुप्ता, सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, मंजूलता राठौर, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्व सिरमौर, ओमकार चैहान, अजीत सिंह, एमआर रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, प्रकाश अवस्थी, लोकेश देवांगन हैं. संगीत में कन्हैया ठाकुर, पार्श्व संगीत में सोमदत्त पंडा साथ दे रहे हैं गीत ओमकार चौहान, एसएन सुल्तान, रैपर अंकित, चंद्रभूषण वर्मा, जितेंद्र साहू ने लिखा है.

जल्द रिलीज किया जाएगा टीजर और टेलर – महेश्वर नाग

एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रायपुर, धमतरी, कवर्धा सहित छतीसगढ़ के कई अन्य लोकेशन पर हुई है. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया गया है, जिसका एडिटिंग फिलहाल चल रहा है. जल्द ही इसका टीजर और टेलर रिलीज किया जाएगा.

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment