पुलिस जन चौपाल में सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण भी रहे शामिल
एएसपी पटले ने छत्तीसगढ़ी में उपस्थित जनमानस को किया संबोधित
शासन की मंशानुरूप एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच सद्भाव का संबंध स्थापित करने के लिए गाँव गाँव मे पुलिस जन चौपाल लग रही है । इसी कड़ी में आज जिले के एडिशनल एसपी लखन पटले पवार अपने टीम एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी अमित सिंह के साथ घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा पहुँचे ।
जहाँ जन चौपाल लगने से पहले तेज अंधड़ ने कार्यक्रम के लिए लगे टेंट को उड़ा दिया था वही एससपी पटले ने खुले में मंच का संचालन किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिक , रहवासियों के साथ आसपास से आये सैकड़ों की संख्या में पुरूष , महिलाएं बच्चों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया , साथ ही ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लिखकर या बोलकर बताने के लिए बोला जिस पर लोगो ने अपनी अपनी समस्याएं बताई गई । पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं नही होने की समस्या बताई गई जिस पर पीएचई विभाग से बात कर निदान कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया गया ।
एडिशनल एसपी ने वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन ठगी , धोखाधड़ी , ब्लैकमेलिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, और उससे बचने के उपाय भी बताया गया । साथ ही नाबालिग बालक – बालिकाओं को गुड़ टच – बेड टच की जानकारी दी और इस तरह के मामले में बच्चों के परिजनों से बच्चों की बातों को सुनने की अपील की गई । सड़क दुर्घटना से बचने यातायात नियमों का पालन करने समझाइस दी ।
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने महत्वपूर्ण 112 हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देकर गाँव मे अवैध शराब ,जुवा, सट्टा, की सूचना पर पुलिस वैधानिक कार्यवाही करना बताकर अपराध की सूचना देने प्रेरित किया गया ।
पुलिस की जान चौपाल में मुख्य रूप से छोटे गुमड़ा – बड़े गुमड़ा के जन प्रतिनिधि, पत्रकार गण , पंचायत सचिवगण, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनमानस के साथ पुलिस मौजूद रहे ।