छोटे गुमड़ा पहुँच कर चौपाल लगाकर लोगो की समस्या को सुने एडिशनल एसपी लखन पटले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220505 072012

पुलिस जन चौपाल में सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण भी रहे शामिल 

एएसपी पटले ने छत्तीसगढ़ी में उपस्थित जनमानस को किया संबोधित

शासन की मंशानुरूप एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच सद्भाव का संबंध स्थापित करने के लिए गाँव गाँव मे पुलिस जन चौपाल लग रही है । इसी कड़ी में आज जिले के एडिशनल एसपी लखन पटले पवार अपने टीम एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी अमित सिंह के साथ घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा पहुँचे । 

IMG20220504180121


जहाँ जन चौपाल लगने से पहले तेज अंधड़ ने कार्यक्रम के लिए लगे टेंट को उड़ा दिया था वही  एससपी पटले ने खुले में मंच का संचालन किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिक , रहवासियों के साथ आसपास से आये सैकड़ों की संख्या में पुरूष , महिलाएं बच्चों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया , साथ ही ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लिखकर या बोलकर बताने के लिए बोला जिस पर लोगो ने अपनी अपनी समस्याएं बताई गई । पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं नही होने की समस्या बताई गई जिस पर पीएचई विभाग से बात कर निदान कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया गया ।

IMG20220504184001


एडिशनल एसपी ने वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन ठगी , धोखाधड़ी , ब्लैकमेलिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, और उससे बचने के उपाय भी बताया गया । साथ ही नाबालिग बालक – बालिकाओं को गुड़ टच – बेड टच की जानकारी दी और इस तरह के मामले में बच्चों के परिजनों से बच्चों की बातों को सुनने की अपील की गई । सड़क दुर्घटना से बचने यातायात नियमों का पालन करने समझाइस दी ।

Picsart 22 05 02 21 49 24 326

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने महत्वपूर्ण 112 हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देकर गाँव मे अवैध शराब ,जुवा, सट्टा, की सूचना पर पुलिस वैधानिक कार्यवाही करना बताकर अपराध की सूचना देने प्रेरित किया गया । 

पुलिस की जान चौपाल में मुख्य रूप से छोटे गुमड़ा – बड़े गुमड़ा के जन प्रतिनिधि, पत्रकार गण , पंचायत सचिवगण, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनमानस के साथ पुलिस मौजूद रहे ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment