डेस्क खबर खुलेआम ( गणेश भोय )
तमता। ग्राम पंचायत शेखरपुर नवनिर्मित भव्य महा काली मन्दिर का किया गया प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार तमता के समीप ग्राम पंचायत शेखरपुर औघड़ बाबा आश्रम में नव निर्मित महाकाली मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विश्व के अघोर पीठाधीश्वर महंत सिद्धार्थ गौतम राम जी के द्वारा किया गया जिसमें वैदिक हवन, एवम त्रिशूल की स्थापना की गई इस अवसर पर महा आरती संपन्न किया गया तत पश्चात् सफल योनि का पाठ भी क्या गया एवम विशाल भंडारे का अयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में छेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।
तथा नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया तत पश्चात् सरद ऋतु में निर्धन एवम वयो वृद्ध को 2100 लोगो को कंबल का वितरण किया गया एवम पारंपरिक सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया इस हरसोलास के सुभ अवसर पे कई जन प्रतिनिधि विधायक, एवम पूर्व रायगढ़ सांसद नंद कुमार साय , संतोष बाबा एवम श्री अरूण सिंह वेवस्थापक क्रीम कुंड स्थल बनारस के द्वारा साल एवम प्रतीक चिन्ह का भेट किया गया। इस कार्य क्रम में सैकड़ों सम्मानिय अतिथियों को औघड़ बाबा विद्यालय के कर्मचारियों, एवम छात्र के द्वारा स्वागत गान, एवम फूल माले से स्वागत किया गया।
अतिथि अमेरिका प्रवासी पप्पू सिंह अपना बहुमूल्य समय व्यतीत किए इस कार्यकम में महा काली का संस्कृत में पाठ भी किए तथा पीठाधीश्वर गौतम राम बाबा जी के द्वारा प्रसन्नता पूर्वक यह अभिवेक्ति दी गई यहां अनाथ बच्चों को शिक्षा एवम संस्कृति का ज्ञान औघड़ बाबा आश्रम के संचालक संतोष बाबा के द्वारा दी जा रही है मैं पीठाधीश्वर गौतम बाबा जी ने कहा अपनी तरफ से आशीर्वाद देता हु तथा मां काली की तरफ से संतोष बाबा को साधु वाद देता हु इस दुरस्त छेत्र में वन वासी बच्चो का सेवा कर रहे है l
सभी आगंतुक अतिथि अधिकारी एवं कर्मचारी तथा चेत्रीय जनता के सहयोग से ही यह विशाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्य क्रम संपन्न हुआ।
औघड़ बाबा संचालक संतोष बाबा ने बताया कि बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग,रायपुर संभाग, से इस कार्य क्रम में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
इस मौके पर सभी भक्त गण श्रद्धा भक्ति में लीन थे।