पत्नी को टंगिया से चोट पहुंचाकर पति जंगल जाकर महुआ पेड पर लगाया फांसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220509 210609

महिला का ईलाज दौरान के.जी.एच में मौत, वारिसान बताये आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक न होना


 थाना धरमजयगढ़ में ग्राम सांगरा निवासी लछन मंझवार पिता स्व. समारू मंझवार द्वारा उसके बड़े भाई गोपाल मंझवार (उम्र 45 वर्ष) द्वारा गांव के समीप तुरंगी जंगल अंदर महुआ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या किया है । सूचनाकर्ता बताया कि उसका भाई गोपाल मंझवार की करीब 4 माह पहले से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था बेवजह कुछ ना कुछ बड़बड़ता रहता था । बीच में ठीक हो गया था लगभग चार-पांच दिन से फिर से उसी प्रकार हरकत कर रहा था । दिनांक 08/052022 के सुबह गोपाल अपनी पत्नी करम कुंवर (उम्र 40 वर्ष) व अपने दो बच्चों, बहन तिलासो के साथ जंगल तेंदूपत्ता तोड़ने गया था । बहन तिलासो करीब 1 बजे गांव आकर बताई कि तेंदुपत्ता तोड़कर करीब 12:00 बजे वापस गांव आते समय गोपाल अपने पत्नी, बच्चों के साथ पीछे-पीछे आ रहा था । रास्तें में अचानक गोपाल टंगिया के पासा (टंगिया के पीछे का भाग) से उसकी पत्नी करम कुंवर को मारपीट किया जिससे करम कुंवर वहीं बेहोश हो गई है, मारपीट के बाद गोपाल जंगल के अंदर भागा है । घरवालों ने एम्बुलेंश मंगाकर घायल करम कुंवर को सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए केजीएच रायगढ़  रिफर किया गया है । घरवाले जंगल जाकर गोपाल मंझवार को ढुंढे जो गोपाल जंगल अंदर अपने लूंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था ।  जिस संबंध में थाना धरमजयगढ़ में मर्ग क्रमांक /2022 धारा 174 CrPC कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही बाद शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है । मृतक के वारिसानों को गोपाल के आत्महत्या करने पर कोई शक सुभा नहीं है । वहीं देर शाम रायगढ़ केजीएच अस्पताल में गोपाल की पत्नी करम कुंवर की मौत की सूचना वारिसानों को मिली । कोतवाली पुलिस द्वारा KGH में मृतिका करम कुंवर का मर्ग पंचनामा कार्यवाही, पोस्टमार्टम कराया गया है । थाना कोतवाली से मृतिका करम कुंवर की मर्ग डायरी थाना धर्मजयगढ़ को प्राप्त होने पर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment