तमनार में जिंदल कंपनी एरिया से लोहे का पाईप चोरी करते पकड़ा गया आरोपी , भेजा गया रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220510 WA0032

ग्राम बुडिया में जिंदल कंपनी एरिया में आज दिनांक 10 मई 22 को जिंदल कम्पनी के सुरक्षागार्ड की पेट्रोलिंग ने लोहे का पाईप चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम खीर सागर सिदार निवासी ग्राम रेगांव का रहने वाला बताया । कम्पनी के सिक्योरिटी  सुपरवायजर विल्सन  लकडा द्वारा थाना तमनार में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना तमनार में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तमनार पुलिस द्वारा आरोपी खीर सागर सिदार के पेश करने से चोरी गई मशरूका लोहे पाईप की टुकड़ा कीमती 20,000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी खीर सागर सिदार पिता स्व. अभय लाल उम्र 37 वर्ष ग्राम रेगांव थाना तमनार जिला रायगढ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी खीर सागर सिदार को आज दिनांक 10 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment