शराब पीने के लिये रूपये नहीं देने पर अधेड़ व्यक्ति पर धारदार हथियार से वार , हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर …. घरघोड़ा पुलिस ने हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220520 WA0064

घरघोड़ा में  ग्राम झांकादरहा रहने वाला दिनेश चौहान रिपोर्ट दर्ज कराया  कि गुप्ता फेब्रिकेशन घरघोडा में वेलडर का काम करता है । दिनांक 19/05/2022 के रात्रि में अपने पिताजी श्रवण चौहान (55 वर्ष) के साथ काम करके घरघोडा-तमनार रोड से अपने गांव झांकादहरा वापस आ रहे थे कि रास्ते में रात्रि करीब 10/30 बजे ग्राम झरियापाली इंडियन गैस गोदाम के पास परिचित कुलदीप कुजूर रास्ता रोककर पिताजी से शराब पीने के लिये पैसा मांगा जिसे पिताजी पैसे देने से मना किये इस बात से गुस्से में कुलदीप थप्पड़, हाथ मुक्को से मारपीट करते हुये पिताजी श्रवण चौहान के पेन्ट के जेब से पैसा निकालने की कोशिश कर रहा था पिताजी विरोध किये तो कुलदीप कुजूर धारदार हथियार निकाला और पिताजी के पेट में मार दिया । घटना की जानकारी गांव में देकर पिताजी को साधन व्यस्था कर ईलाज के लिये घरघोडा सरकारी अस्पताल ले गया, जहां से उन्हें रायगढ़ रिफर किया गया है । घटना के संबंध में थाना घरघोड़ा में आरोपी कुलदीप कुजूर निवासी ग्राम ढोढीबहार जिला जशपुर के विरूद्ध सहायक उप निरीक्षक विलेफ्रेड मसीह द्वारा अप.क्र. 158/2022 धारा 294, 307, 327, 341, 506 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीर अपराध की सूचना दिया गया, जिनके मार्गदर्शन पर आज आरोपी की पतासाजी कर आरोपी कुलदीप कुजूर पिता लाजरूस कुजूर उम्र 55 साल निवासी ग्राम ढोढीबहार थाना कांशाबेल जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के परिचित घरघोड़ा में रहते हैं, जिनके पास कुलदीप कुजूर का आना जाना है । आरोपी के गुनाह स्वीकार किया है जिसके मेमोरेंडम पर एक चाकू नुमा धारदार हथियार की जप्ती किया गया है । आरोपी को आज न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment