जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के दुलदुला के किसान रमेश मरावी अपनी डेढ़ साल की बिटिया भूमिका को लेकर आज मुख्यमंत्री जी से मिले। मुख्यमंत्री साय को रमेश मरावी ने अपनी परेशानी बताई कि जन्म से ही उनकी बच्ची के ब्रेन नर्व में दबाव की वजह से उसका विकास बाधित है। उसका शारीरिक मूवमेंट भी सीमित है और झटके भी आते हैं। बच्ची की तकलीफ देख संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में बच्ची के त्वरित इलाज की व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तुरंत मिली मदद के लिए भूमिका के माता पिता ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।