---Advertisement---

झीरम कांड में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुचे विधायक लालजीत प्रतिनिधि किरोड़ी तायल के बगीचा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220526 071713

झीरम घाटी में नक्सली हमले ने प्रदेश व देश को हिला दिया था प्रदेश में कांग्रेस नेताओ का हत्या का कारण बनी नक्सली हमले से कांग्रेस के नंदकुमार पटेल , विद्याचरण शुक्ल समेत 32 लोग बलिदान हो गए । आज 25 मई को कांग्रेस पार्टी ने शहादत दिवस के रूप में मानते हुए अपने शाहिद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।

धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा में विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल व टीम के द्वारा ग्राम पंचायत भेंडरा स्थित बगीचा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमे शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया शामिल हुए कार्यक्रम में विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने नंदकुमार पटेल , चनेश राम राठिया की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । विधायक लालजीत ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शाहिद नंदकुमार पटेल व चनेश राम के जीवन शैली व कार्य दक्षता का स्मरण करते हुए उनके साथ बिताए पलो को याद करते हुए अनुभव को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया । भेंडरा बगीचा ने आयोजित कार्यक्रम में नवापारा टेण्डा , भेंडरा , बहिरकेला , रूमकेरा , से आये युवाओ ने नंदु भैय्या , चनेश भैय्या जिंदाबाद अमर रहे जैसे नारो से पूरा बगीचा गुजयमान रहा कार्यक्रम में विधायक लालजीत राठिया , विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल विधायक प्रतिनिधि , पूर्व नप अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , युवा नेता संतोष अग्रवाल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पंडा अमलीडीह , सोमदेव मिश्रा , मुरली गुप्ता नवापारा, विकास मित्तल , सरपंच जनक राठिया रूमकेरा , उमाशंकर राठिया , भिक्षा दास महंत , नागेंद ठाकुर , रमाकांत पटेल , रजनी कांत , विधान सभा प्रत्याशी युवा कांग्रेस ईश्वर साहू , मनोज महंत , नरेश पटेल,चंद्रपाल राठिया झारियपाली , राजेन्द्र गुप्ता , सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नेता कार्यकर्ता मौजूद थे


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment