युवा संगठन एवं रक्तदान सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220528 WA0046

युवा संगठन एवं रक्तदान सेवा समिति घरघोड़ा के तत्वाधान में दिनांक 27-05-2022 दिन शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में रक्तदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जिसमे घरघोड़ा नगर के गणमान्य नागरिक, नगरवासियों एवं बंधुओ के द्वारा शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया।

रक्तदान सेवा समिति (छ. ग.) संस्थापक मुस्तफिज आलम , संस्थापक पुरुषोत्तम प्रधान मार्गदर्शन के द्वारा शिविर के संबंध में घरघोड़ा नगर में पहली बार अनोखा पहल देखने को मिला। जिसमें क्षेत्र के नगर वासियों ने भी अपना अपना योगदान दिया। मुख्य रूप से रक्तदान शिविर में मुस्तकीम खान , दिनेश बरेठ,  नौशाद अली, फुलसाय उराव , साहिल बर्मन , रोशन नेताम, दिलीप महंत, महावीर सोनवानी, सुधीर पंडा, विकास चौहान, भोग राम भगत, बाबा चौहान, विकास सारथी, गणेश राम, राजेंद्र जोल्हे, राहुल सुखवानी, प्रीति, वंदना एवं साथ ही घरघोड़ा थाना के दो आरक्षक  पुरुषोत्तम सिदार परमेश्वर के द्वारा रक्त देकर अपनी अहम भूमिका निभाया गया । नगर वासियों एवं हमारे संस्थापक मुस्तफिज आलम एवं पुरुषोत्तम प्रधान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

रक्तदान सेवा समिति (संचालक) एवं युवा संगठन घरघोड़ा (ब्लॉक अध्यक्ष) मुस्तकीम खान


युवा संगठन घरघोड़ा, मीडिया प्रभारी फुलसाय उरांव


युवा संगठन एवं श्री बजरंग सेना घरघोड़ा ( ब्लॉक सचिव ) दिनेश बरेठ



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment