पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा लंबित मामलों के फरार आरोपियों के पतासाजी गिरफ्तारी के दिये गये दिशा निर्देश पर एसडीओपी धरमजयगढ़ / सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा लंबित मामलों के डायरियों की समीक्षा कर अनुविभाग में फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । इसी क्रम में थाना धरमजयगढ़ के हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी आदतन बदमाश त्रिनाथ उर्फ सोनू यादव जो दिसम्बर 2021 से फरार था जिसे एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सतत मार्गदर्शन गठित पुलिस टीम द्वारा आज खम्हार रोड, धरमजयगढ़ पर धर दबोचा गया है । आरोपी पर थाना धरमजयगढ़ में हत्या के प्रयास के अपराध के अलावा थाना कापू, थाना पत्थलगांव के डकैती के अपराध में संलग्न था।
आरोपी त्रिनाथ यादव पर 19 दिसंबर 2021 को प्रेमनगर धरमजयगढ़ का सतीश समझदार उर्फ बबलू रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 दिसम्बर की रात करीब 12:00 बजे दिन के समय प्रेमनगर का त्रिनाथ उर्फ सोनू यादव घर आया और दरवाजा के पास मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए लोहे के दाव से हत्या करने के नियत से गर्दन के पास धार तरफ से मारा । घर के लोग बीच बचाव किये । डॉयल 112 को बुलाकर रिपोर्ट कराने थाना आया, त्रिनाथ यादव इसके परिवारवालों को भी मारने की धमकी दे रहा था । आरोपी पर धारा 307, 506 IPC के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । घटना के बाद से आरोपी अपने घर से फरार था पुलिस आरोपी त्रिनाथ यादव को उसके दोस्त, परिचित के यहां शरण लेने की सूचना पर दबिश दिया जा रहा था किंतु शातिर आरोपी पुलिस पकड़ के बाहर था । एसडीओपी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर व स्टाफ लगाया गया । मुखबिर द्वारा आरोपी को खम्हार की ओर देखे जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिये रवाना हुई जिसे खम्हार रोड पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी त्रिनाथ उर्फ सोनू यादव को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपी का न्यायिक रिमांड स्वीकृत होने पर आरोपी को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।