अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट व नगर भ्रमण कर भव्य स्वागत किया गया

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000805822

जशपुर –कांसाबेल ग्राम टांगरगांव में श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट बजाकर एवं भ्रमण कर भव्य स्वागत किया गया श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र व श्री राम मंदिर अयोध्या की चित्र दे कर निमंत्रण किया जा रहा है, इस अवसर पर जिला कांसाबेल के प्रखंड अध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता जी ने ग्राम टांगरगांव हथगडा बरजोर फरसाजुडवाईन में जाकर ग्राम वासियों को अक्षत निमंत्रण पत्रक व श्री राम मंदिर अयोध्या छाया चित्र भेंट कर 22 जनवरी को होने जा रही श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने का न्योता दिया गया । श्री विवेक गुप्ता और सुभाष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सभी ग्रामवासी अयोध्या तो नहीं जा सकते कम से कम अपने घरों एवं मंदिर में आम का तोरण राम जी का झंडा झालर एवं दीपक जलाकर भजन कीर्तन सुंदरकांड श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं इस अवसर विश्व हिंदू परिषद के श्री सुभाष अग्रवाल राजेश गुप्ता राजकुमार वर्मा ग्राम वासी, एवम् गांव के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment