हाई टेंशन रेल्वे लाईन तार के चपेट में आने से युवक की मौत मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220607 205521

तांबा तार चोरी करने गये तीन लड़के अपने साथी को तार काटने चढाये थे खम्भे पर

थाना घरघोडा अंतर्गत ग्राम छोटे गुमडा के गजानंद कुमार कुर्रे पिता श्यामलाल कुर्रे उम्र 20 वर्ष के मर्ग मामले की जांच पर थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा मृतक के दो साथियों द्वारा रेल्वे लाईन में प्रवाहित विद्युत से गजानंद कुर्रे की मृत्यु सम्भव होना जानते हुए उसे खम्भे पर चढाये जिससे करंट लगने पर गजानदं की मौत होना पाते हुए मर्ग जांच पर आरोपी तिजिया दास महंत एवं गजानंद उर्फ बर्मन वारे के विरूद्ध अजमानतीय प्रकृति के अपराध धारा 304, 34 भादवि में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । 


जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 08.02.22 के रात गजानंद कुर्रे (मृतक) को तीजिया दास महंत एवं गजानंद वारे घर से बुलाकर तीजिया दास के मो.सा. से कुडुमकेला ले गये जहां मध्य रात्रि तीजिया दास महंत एवं गजानंद वारे जानते हुये कि रेल्वे लाईन के तार में विद्युत प्रवाहित है तार को छुने से मृत्यु होना निश्चित है फिर भी गंजानंद कुर्रे को जबरन आरी पत्ती देकर तार काटने के लिये रेल्वे पोल खंभा में चढा दिये जिससे रेल्वे लाईन के पोल में लगे बिजली करेंट प्रवाहित युक्त तांबा तार को आरी पत्ती से काटते समय बिजली करेंट लगने से गजानंद कुर्रे घायल होने से ईलाज के दौरान दूसरे दिन फौत हो गया । मर्ग जांच पर आरोपी तीजिया दास महंत एवं गजानंद वारे निवासी ग्राम छोटे गुमडा के विरूद्ध अपराध धारा 304, 34 भादवि के तहत दिनांक 05 जून को अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 07.06.2022 को आरोपी 1- तिजिया दास महंत पिता ज्ञानिक दास महंत उम्र 22 वर्ष 2- गजानंद उर्फ बर्मन पिता बुधराम वारे उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी छोटे गुमडा थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । दोनों अपना अपराध स्वीकार किए है जिनके मेमोरेंडम पर आरोपी गजानंद वारे से घटना में प्रयुक्त एक आरीपत्ती तथा आरोपी तिजिया दास महंत से घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा सीडी 100 एसएस मोटरसाइकिल सीजी 13- 7112 की जप्ती कर आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है  ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment