जशपुर – केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन जल जीवन अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही की वजह से मिशन भ्रष्टाचार बनता जा रहा है। समय-समय पर मानिटरिंग नहीं होने से संबंधित ठेकेदार निर्माण में गड़बड़ी कर ही रहे हैं वही अधिकारी भी मनमानी पर उतर गए है जशपुर जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मनमानी और भ्रस्ताचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता मुखर होते नजर आ रहे है दरअसल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जशपुर पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो के टेंडर में भारी अनियमितता की बात सामने आई है इस मामले में भाजयुमो महामंत्री गोपाल कश्यप ने जिले के जशपुर पीएचई के ईई द्वारा अपने भतीजे और उनके मित्रों के कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सारे नियम ताक में रखकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर एस ओ आर दर से अधिक दर पर ठेका दिलाकर कार्य आबंटित कर भारी भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करायी है भाजयुमो महामंत्री गोपाल कश्यप ने बताया की जशपुर जिले में न केवल निविदा की प्रक्रिया बल्कि जिले में निर्माणाधीन कार्यो में घटिया सामग्री और निर्माण कार्य को लेकर भी गड़बड़ी देखने को मिल रही है उन्होंने बताया की गुणवत्ताहीन पानी टंकी और स्ट्रक्चर निर्माण से ग्रामीण तो नाराज ही हैं अब जशपुर जिला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह क्षेत्र होने के नाते भाजपा कार्यकर्ता भी इस मामले पर कारवाई की मांग को लेकर आगे आ रहे है आरोप है की गुणवत्ताहीन निर्माण का खामियाजा ग्रामीण भुगतेंगे और पारदर्शिता के नाम पर अब तक टीएल बैठक में केवल बेहतर निर्माण के निर्देश की औपचारिकता कलेक्टर निभाते आ रहे हैं मगर असर कुछ नहीं हो रहा है और जल जीवन मिशन के तहत घरो तक पानी पहुंचने का सपना अधुरा हो गया है।
पी एच ई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों के टेंडर में भारी गड़बड़ी
Updated On: January 3, 2024 11:54 am