रायगढ़ जिले को जल्द मिलेंगे 47 पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220609 WA0071

एसपी अभिषेक मीना जारी किए पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण किए आरक्षकों की योग्यता सूची

रेंज स्तरीय विभागीय पदोन्नति परीक्षा “आरक्षक से प्रधान आरक्षक” पद के लिए गठित समिति के अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा पदोन्नति हेतु निर्धारित एसओपी के प्रावधान अनुसार बिलासपुर रेंज के  आरक्षकों के शारीरिक परीक्षा एवं  लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए *रायगढ़ जिले के आरक्षकों की योग्यता सूची* आज दिनांक 09.06.2022 को जारी किया गया है जिसमें पदोन्नत होने वाले कुल 47 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल है जो पी.पी कोर्स उपरांत प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाएंगे ।  पदोन्नति परीक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय से जारी शेयडूल के पूर्व ही योग्यता सूची जारी होने पर पदोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों में हर्ष है । पदोन्नत होने के बाद ये प्रधान आरक्षक जांच व विवेचना करने में सहायक होंगे जिससे शिकायत, अपराध के निकाल जल्द होंगे पेंडेसी कम होगी ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment