नाबालिग से छेड़खानी, लैलूंगा थाने में पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220621 055006

थाना लैलूंगा में 18 जून 22 को स्थानीय किशोर बालिका (17 साल) अपने परिजनों के साथ थाने आकर रायगढ़ के सुरेश ऊर्फ साहिल तिर्की पर छेड़खानी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा बालिका के लिखित आवेदन पर धारा 354, 506 IPC 8, 12 Pocso Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये रायगढ़ के राजीवनगर एवं आसपास क्षेत्र में दबिश दिया गया । आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी पर फरार है, थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के परिजनों एवं मुखबिर को आरोपी के क्षेत्र में देखे जाने पर सूचना देने निर्देशित किया गया है । 

पीड़ित बालिका अपने कथन में बताई कि दिनांक 16/06/2022 को सुबह के समय रायगढ़ का परिचित सुरेश तिर्की ऊर्फ साहिल (उम्र करीब 35 साल) घर आया जो पानी में भीग गया था । साहिल कपडा बदलने के लिए टाबेल मांगा तो टावेल दी और कमरे में आकर बिस्तर, बेड को ठीक कर रही थी । तभी पीछे से साहिल अकेली देख कर हाथ व शरीर को पकड़ लिया, शोर मचाने पर मुंह को दबा दिया और चिल्‍लाने पर जान से मारने की धमकी दिया, किसी तरह सुरेश ऊर्फ साहिल तिर्की से हाथ छुड़ाकर भाग गई और घटना के बारे में चाची, दीदी को बतायी । आरोपी सुरेश ऊर्फ साहिल तिर्की घर से भाग गया, बालिका के रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट सहित छेड़खानी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment