जशपुर (पत्थलगांव ) – बाकारुमा से झारखण्ड बार्डर तक गौ कि अवैध तस्करी, बड़े पैमाने पर होती है क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर हो रहे गायों कि अवैध तस्करी से कोई अनजान नहीं है चाहे पुलिस प्रशासन हो या प्रशासनिक विभाग, सभी के नाक के निचे इतने बड़े कारनामे हो रहे है, गायों कि तस्करी कर बुचड़ खानो तक पहुंचाने के लिए बिचौलिए एड़ी चोटी लगा देते हैं, ऐसे मामलो मे पुलिस को सुचना मिलने पर महज कार्यवाही करना तो दूर पूछ परख भी नहीं कि जाती, हलाकि बीते कुछ महीनो पहले कुछ कार्यवाही जरूर किये गए हैं लेकिन सख्ती ना दिखाए जाने के वजह से तस्करो के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं,बाकारुमा मवेशी बाजार से झारखण्ड बार्डर तक होती है अवैध तस्करी,प्राप्त सूत्रों के मुताबिक गौ तस्कर बाकारुमा मवेशी बाजार से बड़े पैमाने पर बिचौलियो से मवेशी खरीदते हैं और बिचौलिए पुलिस से सेटिंग के नाम पर पत्थलगांव (एंजको ),कुनकुरी से पैसे उठाने आते हैं और उन्हें बडी कंटेनर, माल वाहक गाडी जैसे बंद वाहन मे पत्थलगांव, कासाबेल, कुनकुरी, जशपुर होते हुए झारखण्ड बार्डर के समीप बुचड़ खाने ले जाते हैं, इस दौरान कई मर्तबा पुलिस कार्यवाही भी कि जा चुकी है लेकिन महज लीपापोती, इसलिए तस्करो के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं इस पर न ही सीबीआइ नकेल कस रही ना ही प्रशासन। ऐसा ही रवाइयां रहा तो वो दिन दूर नहीं ज़ब क्षेत्र मे मवेशी ही देखने को ना मिले।
गो तस्करों का आतंक जिले में गो तस्कर सक्रिय , दलालों का सहारा ले रहे गो तस्कर
Published on: