
शहर के 40 गुंडा निगरानी बदमाश व बदमाशों के वर्तमान गतिविधियों की बना रहे रिपोर्ट कार्ड
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 28 जून को पुलिस नियंत्रण कक्ष में शहर के थाना कोतवाली, चक्रधरनगर एवं चौकी जूटमिल क्षेत्र के निगरानी, गुंडा एवं आदतन बदमाशों को थाना प्रभारियों द्वारा हाजिर कराया गया । पुलिस अधीक्षक मीना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा को स्वयं क्षेत्र के बदमाशों की समीक्षा कर निष्क्रिय बदमाशों के नाम सूची से हटाने तथा सक्रिय बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया था । आज बदमाशों की परेड नियत कर नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा द्वारा बदमाशों को जानने वाले पुलिस अधिकारियों को भी कंट्रोल रूम बुलाया गया था । मौके पर एक-एक बदमाशों की फाइलों की समीक्षा कर उनके वर्तमान अपराधिक गतिविधियों के संबंध में थाना, चौकी प्रभारियों से जानकारी लिया गया । समीक्षा में 10 ऐसे निगरानी बदमाश पाए गए जो पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय हैं, सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं । सीएसपी दीपक मिश्रा द्वारा मौके पर ही इनका नाम निगरानी बदमाश का नाम माफी सूची में लाये जाने हेतु प्रतिवेदन तैयार कराया गया जिससे इन्हें बार-बार ऐसे परेड पर आने की आवश्यकता आगे नहीं होगी । सक्रिय बदमाशों को सीएसपी मिश्रा द्वारा कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए चेतावनी दिये कि वे आपराधिक प्रवृत्तियां छोड़ दें सामाजिक तौर पर जीवन यापन करें जिसमें किसी प्रकार की परेशानी है तो बतावें । उनके द्वारा सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध थाना प्रभारियों को धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । सीएसपी दीपक मिश्रा द्वारा माफी सूची में लाए जा रहे व्यक्तियों से कहा गया कि वे सामान्य जीवन व्यतीत करते हुए पुलिस के सहयोगी बने अपने आसपास की अवैधानिक गतिविधयों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाएं जिला पुलिस आपसे सामान्य जन की सहयोग की अपेक्षा रखती है इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर थाना प्रभारी चक्रधरनगर किरण गुप्ता चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस तथा उनके स्टाफ मौजूद थे ।












