
घरघोडा नगर पंचायत परिवार ने जल प्रदाय शाखा में कार्यरत राजेंद्र कुमार गोपाल पम्प चालक को उनके सेवानिवृत्त पर नम आखो से विदाई दिया। उन्होंने32 वर्षो तक नगर पंचायत में कार्य करते हुए लोगो को सेवाएं प्रदान किया । शासन के नियमनुसार आज 62 वर्ष की उम्र पूरा होने पर सेवानिवृत्त हुए । विदाई समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष ने उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है सीएमओ ने गोपाल के द्वारा नगर पंचायत को दिए गए सेवा के लिए धन्यवाद दिया है समारोह में अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा उपाध्यक्ष उस्मान बेग मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित कुमार मेहता उप अभियंता अजय प्रधान पार्षद धनेश्वर साहू पूनम चौहान, नीरज शर्मा सोमदेव मिश्रा नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित थे।











