जिंदल कोल माइंस उत्खनन प्रबंधक की मनमानी रवैया के कारण ग्रामीण हुए आक्रोशित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231221 WA0037

Desk khabar khuleaam

तमनार मुख्यालय अंतर्गत के ग्राम पंचायत जांजगीर आश्रित ग्राम नागरामुडा में जहा जिंदल (जेपीएल ) को कोल माइंस शासन के द्वारा आवंटित किया गया है। जहा हजारों किसानो की जमीन भू अर्जन के माध्यम से कोल माइंस के लिए जमीन लिया गया है। और वही किसानों को उस जमीन का मुआवजा राशि का चेक भी एसडीएम घरघोड़ा के माध्यम से दिया जा रहा है। तो वही ग्राम नागरामुंडा के कई ऐसे किसान भी है जो अपना मुआवजा का चेक भी उठा लिए हैं तो कई ऐसे किसान आज भी हैं जो चेक अभी तक नहीं उठाए हैं पता नहीं आखिर क्यों नहीं उठाए हैं फिर भी जिंदल उत्खनन महाप्रबंधक रितेश गौतम एवं छवि शंकर गुप्ता के आदेश अनुसार कोयला खुदाई का कार्य जबरदस्ती प्रारंभ कर दिया गया है। और आपको बता दें कि जो किसान अभी तक मुआवजा का राशि का चेक नहीं उठाए हैं वह किसान 17 /12 /2023 को जहा कोयला खुदाई का कार्य कर रहे उप महाप्रबंधक रितेश गौतम के पास कोल माइंस में अपना बात रखने गए थे उनको उप प्रबंधक रितेश गौतम एवं छवि शंकर गुप्ता के आदेश अनुसार किसानों के साथ अभद्र व्यवहार से बात करते हुए एक महिला श्रीमती रश्मि बिसवाल जिनका जमीन का खसरा नंबर 85/1 है। जब वह महिला रितेश गौतम से अपना बात कर अपनी जमीन पर कार्य बंद करने को कहा गया तभी रितेश गौतम के द्वारा जबरदस्ती महिला सिक्योरिटी बुलाकर के उनको धमकी एवं मारपीट कर वहां से भाग जाने को कहा गया ।महिला ने अपनी जमीन की बात रखी तब जिंदल उप प्रबंधक के द्वारा उनको गाली गलौज एवं धमकी देते हुए महिला कर्मियों के द्वारा जबरदस्ती उसके कमर एवं हाथ पकड़ कर वहां से घसीटते हुए कोल माइंस से बाहर हटाकर दुर्व्यवहार किया गया। जिसका गवाह भी कुछ ग्रामीण भी है।और वही जब महिला ग्रामीण ने उस दूर व्यवहार एव मारपीट की बात पुलिस के पास रखने गई तब पुलिस ने उस पीड़ित महिला की एक भी नहीं सुनी, न उन जिंदल कर्मियों के ऊपर कोई कार्रवाई की तब जाकर पूरे ग्राम वासियों ने कोल माइंस पर चल रहे कार्य को एकजुट होकर काम को बंद कराया ,और एक बैठक रखा गया और यह निर्णय लिया गया कि हमारे गांव की महिला के ऊपर जिंदल कर्मियों के द्वारा अत्याचार किया गया है

IMG 20231221 WA0038

उसका निर्णय जब तक नहीं हो जाता तब तक हम कार्य प्रारंभ नहीं करने देंगे चाहे अंजाम जो भी हो क्योंकि आज तक जमीन भू वर्जन के माध्यम से गया है लेकिन आज तक हमारे ग्रामीण बेरोजगारो को नौकरी नहीं मिला है ना ही कोई आज तक ग्राम नागरामुड़ा में जिंदल कोल माइंस के तरफ से कोई न सीएसआर फंड से कार्य कराया गया है जिससे ग्रामीणों को सुविधा का लाभ मिल सके।।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment