खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
शिकायत पर थाने में नही हो रही रिपोर्ट दर्ज
तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलुपारा निवासी प्राथिया खीरकुवर सिदार ने बताया कि उनका पति राजेन्द्र सिंह सिदार हिन्डाल्को कम्पनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जो कि दिनांक 15 नवंबर को शाम 4 बजे काम करने के लिए हिन्डाल्को कंपनी गया था, फिर अचानक रात 1 बजे कुछ हिंडाल्को कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा तड़फते हुए घायल अवस्था में उसके घर लाया गया और कहा गया शराब पीकर काम करने गया था कहकर छोड़कर चले गए जबकि रामप्रसाद के सीने और पैर पर गंभीर चोट आई थी , तबीयत अधिक गंभीर होने के कारण आनन फानन में उसकी पत्नी द्वारा हास्पिटल ले जाया जा रहा था की रास्ते में राजेंद्र सिंह सिदार की मृत्यु हो गई। पीड़िता पत्नी के बताए अनुसार पति रामप्रसाद के बिगडती हालात को देखते हुए कंपनी के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क किया गया था परंतु कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सहयोग या सार्थक जवाब नही दिया गया । पीड़ित पत्नी पति की हुई मौत को हत्या का प्रयास करने की साजिश का आरोप कंपनी प्रबंधन पर लगा रही है । स्वास्थ्य विभाग तमनार के पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सीने ट्रक के टायर के निशान पाए गए, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई। पीड़िता के तमनार थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुँची परंतु। आज दिनाँक तक तमनार पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नही किया है।
देखना होगा कि तमनार थाना में गरीब पीड़िता के शिकायत पर कौन और कब तक न्याय दिलाता है पीड़िता की शिकायत पर तमनार थाना में रिपोर्ट दर्ज कर दोषी कंपनी पर कार्यवाही की जाती है और पीड़िता को उचित न्याय मिलता है ।