सट्टा पट्टी लिखने वालों पर बड़ी कार्रवाई …. रडार में आये 14 आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231216 WA0062

डेस्क खबर खुलेआम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ पर अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं । इसके पालन में आज दिनांक 16.12.2023 को साइबर सेल एवं थाना कोतवाली, चक्रधरनगर और थाना जूटमिल स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर लगाये मुखबिरों से जानकारी लेकर शहर के विभिन्न स्थानों में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर छापेमार कार्यवाही किया गया । इस दौरान कोतवाली, चक्रधरनगर और जूटमिल थाना क्षेत्र में 14 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिनसे कुल रकम 33,000 नगद एवं लाखों रुपए के सट्टा पट्टी विवरण की जप्ती की गई है, संबंधित थाना क्षेत्र में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए आरोपियों को सख्त हिदायत दिया गया है कि दोबारा पकड़े जाने पर प्रतिबंधक कार्यवाही भी अमल में लाई जावेगी । सट्टा पट्टी लिखने वालों और अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी, सट्टा पट्टी पर चलाये गये अभियान में सायबर सेल के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा है । सट्टा रेड अभियान में पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में की गई कार्रवाई –

थाना सिटी कोतवाली
(1) अजय ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन सोनिया नगर रायगढ़
(2) शिव कुमार कुर्रे पिता स्व. गोकुल प्रसाद कुर्रे उम्र 25 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर रायगढ़
(3) रविदास महंत पिता संतोष दास महंत उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे बंगलापारा रायगढ़
(4) मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद तलीम उम्र 32 वर्ष निवासी बाजीराव पारा रायगढ़
(5) सरोज कुमार साहू पिता वासुदेव साहू उम्र 25 वर्ष निवासी फटहामुड़ा रायगढ़

थाना चक्रधरनगर
(6) मोहम्मद अजीज पिता रहमान खान उम्र 32 साल निवासी कांशीराम चौक थाना जूटमिल
(7) हेमराज बरेठ उर्फ पप्पू पिता कंगारलू बरेठ उम्र 31 साल निवासी कबीर चौक थाना जूटमिल
(8) दिलेश्वर भारती पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर भारती उम्र 24 साल निवासी रामभांठा थाना कोतवाली
(9) मोहम्मद कलीम पिता मोहम्मद शरीफ 52 वर्ष बाजीराव महारापारा थाना जूटमिल
(10)विमल सरकार पिता अनिल सरकार उम्र 54 वर्ष निवासी कल्याण कॉलोनी थाना जूटमिल
थाना जूटमिल
(11) शाहबुद्दीन पिता सानुरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी गांधीनगर
(12) साहेब राम चौहान पिता स्वर्गीय केशव चौहान उम्र 28 साल निवासी कबीर चौक झोपड़ीपारा थाना जूटमिल
(13) दीपक बरेठ पिता शिवकुमार बरेठ उम्र 36 साल निवासी विनोबा नगर थाना जूटमिल रायगढ़
(14) राज कोसले पिता विशंभर कोसले उम्र 29 साल निवासी कांशीराम चौक थाना जूटमिल रायगढ़

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment