निलंबित पटवारी शिवानंद को तहसीलदार ने थमाया नोटिस

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220210 170553

घरघोड़ा राजस्व अंतर्गत ग्राम पंचायत कया हल्का में पदस्थ तत्कालीन निलंबित पटवारी शिवानंद गिरी पर फर्जी तरीके से शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री करने के आरोप लगाया गया है तत्कालीन पटवारी शिवानंद गिरी (निलंबित) के विरुद्ध शिकायत के आधार पर विभागीय जाच लबित है। तहसीलदार घरघोड़ा के द्वारा शिवानंद गिरी को डाक के माध्यम से उनके निवास स्थान पोरडा तहसील/ थाना घरघोड़ा में तामिली हेतु प्रेषित किया गया। किंतु कई महीनो से गांव में नही होने के कारण ऐसा अंकित कर डाक विभाग के बीपीएम पोरडा द्वारा दिनांक 12.10.2023 को तामिली नही होने से मूलतः पत्र वापस तहसील कार्यालय को वापस कर दिया गया । तहसीलदार कार्यलय ने पटवारी शिवानंद गिरी के खिलाफ विभागीय जांच में विभिन्न दस्तावेजी साक्ष्यो एवं गवाहो के माध्यम से कार्यवाही प्रारंभ की गई है। अनेक बार नोटिस चस्पा तामिली उपरांत भी अनुपस्थित रहे है। अनेक बार अनुपस्थिति रहने के कारण तहसील कार्यालय ने समाचार पत्र के माध्यम से नोटिस जारी किया है ।

IMG 20231215 115247

पत्र में लिखा हिअ की पटवारी शिवानंद एक सप्ताह में कार्यलय में उपस्थित नही होने की दशा में एक एकपक्षीय कार्यवाही करने के साथ ही विभागीय जांच की कार्यवाही पूर्ण करने की जाएगी ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment