आपसी रंजिश को लेकर कर दी हत्या , बयान में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे दोनो आरोपी को भेजा रिमांड पर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231209 WA0050

बीते 04 दिसंबर को थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुर में गांव के संजय प्रधान पिता कार्तिक राम प्रधान (उम्र 32 वर्ष) का शव रक्त रंजित अवस्था में सीसी रोड़ पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था । घटना की सूचना थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को प्राप्त होने पर जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । थाना प्रभारी द्वारा शव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ किया गया । शव के निरीक्षण पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हाथियार से संजय प्रधान के सिर और दाहिने भौंह के उपर प्राण घातक चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रतीत होने पर थाना प्रभारी शव का पोस्ट मार्टम कराकर शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट लिया गया जिसमें मृतक संजय प्रधान की मृत्यु को हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध कायम किया गया है । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर थाना कापू और साइबर सेल की टीम मृतक के वारिसानों से पूछताछ कर संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ में जुट गई ।

IMG 20231209 WA0056
IMG 20231209 WA0057

घटना को लेकर मृतक के पिता कार्तिक राम प्रधान ने बताया कि दिनांक 04.12.2023 के शाम संजय (मृतक) उसकी पत्नी को चिडिया मारने जा रहा हूं कहकर घर से अकेला निकला था । शाम करीब 7.30 बजे लड़का संजय का शव गांव गली सीसी रोड में पड़ा होने की सूचना पर अटल चौंक पर जाकर देखा संजय औधे मुंह पडा हुआ था जिसके सिर और पिछले हिस्से में धारदार हथियार से मारने का निशान था, कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार टंगिया से संजय को मारकर हत्या कर दिया था . ग्रामीणों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतक संजय प्रधान और उसके चचेरे भाई अशोक प्रधान, भतीजे कुलदीप प्रधान से पुराना झगड़ा विवाद है, दोनों परिवार की बातचीत बंद है । वहीं घटना दिनांक को मृतक संजय प्रधान के साथ गांव के कृष्णा राठिया को साथ देखा गया था । पुलिस टीम ने दोनों संदेही- संजय प्रधान, कृष्णा राठिया समेत 7-8 अन्य संदेहियों से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया । संदेही कुलदीप प्रधान घटना से इंकार कर दिनांक को घर में होना कहकर लगातार अपना बयान बदल रहा था । कुलदीप अन्य व्यक्तियों पर हत्या का संदेह व्यक्त करता जिनसे भी पुलिस हिकमत अमली से पूछताछ कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही थी । इसी बीच कुछ गवाहों ने घटना दिनांक के शाम संजय प्रधान, कृष्णा राठिया और कुलदीप प्रधान को साथ देखना बताये । पुन: कुलदीप प्रधान और कृष्णा राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर हत्या करना स्वीकार किया । अपराध कबूल करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment