ससुरालवालों की प्रताड़ना से शादी के एक साल के भीतर दो बार सुसाइड अटेम्प्ट की थी विवाहिता
गिरफ्तारी से बचने फरार थे पिता-पुत्र, पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र की घटना
सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा के हमराह पुलिस चौकी जुटमिल की टीम दहेज हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को अम्बिकापुर में दबिश देकर पकड़ा गया है । घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने दोनों आरोपी कोरबा और अम्बिकापुर में लगातार अपना स्थान बदलकर लुक-छिप कर रह रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिये रायगढ़ सीएसपी दीपक मिश्रा अम्बिकापुर और कोरबा में मुखबिर लगाकर रखा गया था, आज सूचना पर दोनों आरोपी भुवनेश्वर बरेठ (32 साल), प्रेमलाल बरेठ (55 साल) को अम्बिकापुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर सीजेएम रायगढ़ कोर्ट में पेश किया गया है । मामले की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं किया जा रहा है । जांच में विवाहिता के पति सास ससुर ननंद-नंदोई को आरोपी बनाया गया । आरोपिया मृतिका की सास सकीना बरेठ, ननंद कमला बरेठ, नंदोई उत्तम कुमार बरेठ हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं, आरोपी मृतिका का पति भुवनेश्वर बरेठ और उसका ससुर प्रेमलाल बरेठ फरार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा के साथ कार्रवाई में चौकी जूटमिल के सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, नरेन्द्र सिदार, आरक्षक हेमंत चन्द्रा की अहम भूमिका रही है ।