डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
घरघोडा में आज 23 नवंबर 2023 को कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह किया गया। आपको बता दें कि घरघोडा के गोयल परिवार के द्वारा शाम 7 बजे भगवान शालिग्राम की विधिवत पूजा कर घरघोडा के काली धाम से बारात निकाली गई l आज के दिन का खास मान्यता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
तुलसी विवाह का आयोजन: देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और शालिग्राम के विवाह का आयोजन करने से बहुत शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से शादी शुदा जोड़े की दिक्कतें दूर होती हैं और पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ता है। भगवान शालिग्राम का बारात गाजे बाजे के आतिश बाजी के साथ काली धाम से निकल कर जयस्तंभ चौक , जयस्तंभ चौक से घरघोडा में रोड़ से होते हुए वीडियो हाल गली से गोयल निवास पहुंची तत्पश्चात विधिवत पूजा करने के पश्चात भंडारा कर प्रसाद वितरण भी किया गया l