घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरकसपाली के पास रेलवे लाइन में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है जिसका कार्य न्यू मॉडर्न टेक्नोटेक प्राइवेट लिमिटेड उड़ीसा को इरकान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा खरसिया से धर्मजयगढ़ के मध्य रेलवे विद्युतीकरण का काम चल रहा है एक माह पूर्व रेंगालबाहरी के पास से कंटेनरी तांबा और तांबा तार चोरी की रिपोर्ट घरघोड़ा थाना में दर्ज कराई गई प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल का निरीक्षण किया पर विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर बरकसपाली रेंगालबाहरी रेलवे साइडिंग पर घूम रहे थे सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर चोरी करने वाले संदेहियों परमेश्वर धोबा आशीष धोबा सुकलाल यादव ग्राम झरियापाली को पूछताछ के लिए थाना लाया गया पूछताछ में संदेह ने चोरी करना और माल को कबाड़ियों के पास बेचना कबूल किया । आरोपियों पर धारा 34 की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया व झरियापाली झाँकदरहा के बीच कच्ची सड़क में छुपाए गए 48 हजार 1 सौ रुपये का माल चोरी के माल को बरामद किया गया । आरोपियों के द्वारा घटना कारित करना कबूल करने पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन ने थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस , प्रा उदय सिंह , आर नंदू पैंकरा , आर खगेश्वर नेताम, प्रहलाद भगत, भानु चंद्रा बीरबल भगत की भूमिका रही ।