---Advertisement---

धरमजयगढ़ की सियासत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वीडियो वार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 1 3

डेस्क खबर खुलेआम

यहां विधायक के खिलाफ लगे नारे, उधर बीजेपी के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार

धरमजयगढ़। प्रदेश भर में चुनावी राजनीति सरगर्म है। इस बीच मंगलवार को 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया। वहीं बाकी सीटों पर मतदान की तिथि 17 नवम्बर निर्धारित है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी माहौल बना हुआ है। सभी उम्मीदवारों द्वारा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इन सब के बीच क्षेत्र की राजनीति में नित नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। जिसमें कथित तौर पर पाला बदलने सहित अन्य कई पोलिटिकल मामले शामिल है। अब धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता रात में पास के एक गांव में प्रचार प्रसार करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके बाद कुछ उग्र युवाओं द्वारा स्थानीय विधायक लालजीत के खिलाफ अमर्यादित नारा भी लगाया जाता है। इस वीडियो में कांग्रेस के जानेमाने स्थानीय नेता घसिया राम राठिया भी नजर आ रहे हैं। विधायक के खिलाफ नारे लगाए जाने का यह वीडियो क्षेत्र के नरकालो गांव का बताया जा रहा है। यह शायद इत्तेफाक ही हो सकता है कि इसके बाद कांग्रेस नेता घसिया राम राठिया के ही गृह ग्राम बायसी इलाके से बीजेपी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीजेपी का टोपी पहने व साथ में चल रहे एक युवक से शराब बंदी को लेकर सवाल किया जाता है। जिस पर वह युवक कहता है कि शराब बंदी नहीं होगा। शराब के नशे में होने व बीजेपी के प्रचार के दौरान शराब बांटे जाने की खबरें देखने को मिली है जिसमे बीजेपी पार्टी की छवि पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है वही इसे स्थानीय कांग्रेसयो की घटिया चाल बताई जा रहा है। इस वीडियो वार को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा कि वोटिंग की पहले ही हार मान चुके कांग्रेसियों द्वारा बीजेपी के खिलाफ मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से अपुष्ट और बेबुनियाद लक्षित भ्रामक खबरें प्रकशित किया जा रहा। जिसे नरकालो में कांग्रेसी नेता घसिया राम राठिया की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा विरोध स्वरूप कांग्रेस विधायक के खिलाफ नारेबाजी होने के बाद घसिया राम के ही क्षेत्र से बीजेपी से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया जाना और उसके आधार पर बीजेपी पर शराब परोसने के बेबुनियाद अफवाहों को वर्तमान समय के सियासत की सबसे घटिया किस्म के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment