भारत के स्वतंत्रता 75 वें वर्ष के अमृत महोत्सव पर आज घरघोड़ा स्टेडियम से कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, रैली कारगिल चौक पहुंचने पर कारगिल चौक का फेरा लगाया गया भारत के अमर शहीदों को याद कर उनके जयकारा लगाए गए पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत था रैली के बीच में दो बार तेज बारिश आई परंतु तिरंगा यात्रियों को अपने मंजिल पर पहुंचने से नहीं रोक पाई छोटे-छोटे उम्र के खिलाड़ी नागरिक अधिकारी पत्रकार जनप्रतिनिधि सभी का इस तिरंगा यात्रा में अपना स्व प्रेरणा से योगदान दिए।
यात्रा प्रारंभ होने से पहले घरघोड़ा स्टेडियम में नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु विजय सिन्हा तथा संतोष पांडे ने अपने संबोधन में राष्ट्र को सर्वोपरि बताया रैली कारगिल चौक पहुंची घरघोड़ा के अनुभाग अधिकारी डिगेश पटेल ने भारत माता की जय के साथ अपना उद्बोधन प्रारंभ किया राष्ट्र हित के लिए सभी को सजग रहने के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने का आह्वान किया
जिंदल पावर लिमिटेड के मैनेजर राजेश रावत ने भी सभा को संबोधित किया वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ठाकुर भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों प्रेम अग्रवाल बबलू मोटवानी सूरज शर्मा संदीप सिंह बसंत रात्रे श्रवण चौहान भी मौजूद थे उमेश शर्मा मनीष बोहिदार अश्वनी दर्शन राकेश बेहरा सूरज पैकरा संदीप सोनी राकेश मित्तल अनिल शर्मा प्राचार्य राजेश मिश्रा कृषि मंडी उपाध्यक्ष विजय शर्मा किशोर पटनायक कमलेश शर्मा एवं बहुत संख्या में गणमान्य नागरिक ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी के साथ जिंदल पावर लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रफुल्ल सतपति ने किया।
रैली में छोटे बच्चों से लेकर नागरिक एवं महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले कर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया