घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 10 अगस्त की रात टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म पतसाजी पर रवाना हुये थे कि दौरान पेट्रोलिंग घरघोडा में जरिये मुखबीर सूचना मिला की दो व्यक्ति मोसा में चोरी किये हुये बैटरी को घरघोडा टाउन तरफ बिक्री करने हेतु ला रहे है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं तलबशुदा गवाहन को साथ लेकर घरघोडा जयस्तंभ चैक पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से पीछे में दूसरे आदमी बैटरी को लोडकर आते मिला जिसे रोककर पूछताछ किये जिसमें से एक व्यक्ति भाग गया पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम विकास सिंह नेताम बताया तथा लोड 01 नग बैटरी को रात्रि में कंचनपुर तिराहा के पास खडे किसी ट्रक से अपने साथी चकदे उर्फ ओमप्रकाश अगरिया निवासी नवापारा टेण्डा के साथ चोरी कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाशना बताया। आरोपी विकास सिंह नेताम को दिनांक 10 अगस्त 22 को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी चकदे उर्फ ओमप्रकाश अगरिया निवासी टेण्डा नवापारा के सकुनत में पतासाजी किया गया जो आरोपी अपने घर मे मिलने से पुछताछ करने थाना लाया गया पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध का घटित करना कबुल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
बैटरी चोरी का फरार दूसरा आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर …. घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही पर
Published On: August 14, 2022 5:43 pm