डेस्क खबर खुलेआम
अवैध रूप से किराना दुकान पर पटाखा बेचे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 05/11/2023 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जप्त कर किराना दुकान के संचालक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक 5 नवम्बर थाना प्रभारी घरघोडा शरद चन्द्रा को सूचना मिला कि ग्राम टेरम में सोनू किराना स्टोर के संचालक द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से फटाखा विस्फोटक सामाग्री रखा हुआ है सूचना पर तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम सोनू किराना स्टोर के संचालक शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू पिता घासीराम अग्रवाल उम्र 31 वर्ष सा. ढोरम, थाना घरघोडा हामु कृष्णा विहार कालोनी भगवानपूर रायगढ के किराना स्टोर पर रेड कार्यवाही किया गया जहां (1) टाप टायगर, (2) मिर्ची बम विभिन्न कंपनीयों का, (3) चिडचिडा बम, (4) बुलेट बम, (5) अनारदाना, (6) लरी, (7) मासिच बम, (8) चर्की, (9) छुरछुरी (10) रील फटाका जुमला 09 कार्टुन कीमती करीब 1,00,000/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक कन्हैया भगत, देवनंदन राठिया, प्रहलाद भगत म.आरक्षक लीना श्रीवास की शमिल रहे ।