हरिश्चंद्र ने दोनों नेताओं को ससम्मान गमछा ओढ़कर पैर छूकर भाजपा प्रवेश कराया
घरघोड़ा तहसील के नवापारा क्षेत्र में आदिवासी कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सरपंच जागृत राठिया और नवापारा क्षेत्र में कांग्रेस के मजबूत स्तंभ ग्राम पंचायत टेंडा के युवा सरपंच पति संतोष राठिया ने भाजपा और मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर आज क्षेत्र के भाजपा नेताओं के समक्ष भाजपा प्रवेश किया गया । भाजपा प्रत्याशी के हरिश्चंद्र राठिया दोनो नेताओ को भाजपा का गमछा ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए दोनो नेताओ के पैर छूकर आर्शीवाद लेते हुए विधिवत भाजपा प्रवेश कराया।
भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने कहा है कि नवापारा टेन्डा
क्षेत्र में कांग्रेस के मजबूत स्तंभ लगातार विधायक लालजीत राठिया और कांग्रेस से उपेक्षित सम्मानीय वरिष्ठ नेता जागृत राठिया व युवा नेता संतोष राठिया दोनों नेताओं के भाजपा प्रवेश से क्षेत्र में भाजपा मजबूत होगी और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में दुगुने ऊर्जा का संचार होगा । निश्चित ही कि चुनाव में वरिष्ठ नेता जागृत राठिया के मार्गदर्शन और टेन्डा के युवा नेता संतोष राठिया के जोश का लाभ पार्टी को मिलेगा और विधानसभा चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त होगा ।
नवापारा क्षेत्र में दोनों जनाधार वाले नेताओं के भाजपा प्रवेश से कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है कांग्रेस के कद्दावर वरिष्ठ नेता जागृत राठिया क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नही है ग्राम पंचायत में 3 से 4 बार सरपंच पद पर निर्वाचित होकर क्षेत्र की सेवा करते आये है । इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वरिष्ठ नेता की क्षेत्र में क्या पकड़ हो सकती है और विधानसभा चुनाव के समय नेता के भाजपा प्रवेश से नवापारा क्षेत्र में लालजीत सिंह के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है ।