13 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक लालजीत से मिला सरपंच संघ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220901 202539

सरपंच संघ अध्यक्ष भूपदेव सिदार के नेतृत्व में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंचों के साथ अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर  धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया से उनके निवास स्थान बृंदावन में मुलाकात किया व अपना ज्ञापन सौंपा साथ ही सरपंचों की मांगों पर समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष बातों को रखने की अपील किया गया ।

IMG 20220901 202611


जिस पर विधायक ने सरपंच संघ को उनकी बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है । विधायक से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में सरपंच संघ अध्यक्ष भूपदेव सिदार , कुलदीप राठिया  चरण सिदार पुनिराम राठिया जनक राठिया , सोमेश्वर राठिया , पुनि राम राठिया , रूपन मांझी , चरण राठिया , धनमोती , संतोषी राठिया , अन्य पंचायत के सरपंचगण शामिल रहे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment