थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के नेतृत्व में प्रा आरक्षक पर हमला करने वाले दोनो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पहुँचाया सलाखों के पीछे
दिनांक 4 सितंबर 22 को शिकायतकर्ता गौतम साहू निवासी ज्योति जलाते द्वारा डायल 112 में एवं किया गया था इवेंट मिलने पर प्रधान आरक्षक अवध बिहारी विश्वकर्मा आर दिलीप साहू व चालक नारायण निषाद ग्राम चोटिगुड़ा पहुंचे थे मौके पर राजाराम और उसका पुत्र मनमोहन राठिया शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे पुलिस स्टाफ के द्वारा व्यक्तियों को समझाइस दिया जा रहा था उसी समय राजाराम राठिया के द्वारा टंगिया लेकर प्रधान आरक्षक अवध बिहारी के ऊपर हमला कर दिया , हमले से अवध बिहारी को गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल लाया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया । एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में मामले का विवेचना किया गया । मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गॉंव के घर से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया । उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों पर धारा 341 294 506 186 332 353 207 के तहत अपराध पंजीबद्ध दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एसआई एडमोंड खेस एएसआई विलफ्रेड मसीह प्रधान आरक्षक उदय सिंह आरक्षक नंदू पैकरा उद्धव पटेल दिलीप साहू खगेश्वर नेताम प्रहलाद भगत सुमित उरांव शामिल रहे ।