जशपुर–(पत्थलगांव) जी हां आपको बता दें कि मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने का है जहां की एक यूवक के साथ धोखाधड़ी का मामला होता है और युवक अपनी फरियाद लेकर जब थाने पहुंचता है और फरियाद सुन जब वहां के थानेदार उससे एफआईआर लेते हैं और बाहर निकलते ही फरियादी युवक के पैरों तले जमीन घिसक जाती है , ताजा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने का है आपको बता दें की बिलडेगी निवासी एक यूवक के साथ जब कुछ लोगों द्वारा लूटपाट किया गया तब युवक ने थाने पहुंच कर अपनी आपबीती बताई और थाने में मामला कायम करवाया,जैसे ही युवक थाने से निकलकर घर जाने को हुआ तो युवक ने देखा कि जिस थाने के परिसर में यूवक ने अपनी मोटर साइकिल खड़ी की थी वह मोटर साईकिल वहां से गायब थी,मामले की जानकारी मिलते ही पूरे थाने में खलबली मच गई और थाने का सीसीटीवी खंगालने का काम शुरू कर दिया गया फुटेज में देखा गया की दो युवकों द्वारा मोटर साईकिल को थाने परिसर से बाहर निकालकर फरार हो गए ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल ये खड़ा होता है की जब किसी को कुछ होता है या किसी के साथ कुछ घटना दुर्घटना होती है वह थाने का शरण लेते हैं पर जब थाना ही सुरक्षित नहीं तो ऐसे में फरियादी आखिरकार किसकी शरण लेंगे ।आपको बता दें की ये थाने से बाईक चोरी का मामला कोई नई बात नहीं है बल्कि कुछ दिन पहले भी दो चोरी के अलग अलग मामले जो की थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है वहां से भी अबतक पुलिश के हाथ कुछ नहीं लगा है,और अब पत्थलगांव थाने के सामने एक और चुनौती आ कर खड़ी हो गई है ऐसे में देखना ये होगा की क्या थानेदार का अब भी रवैया वही रहेगा क्या चोरों के हौसले और बुलंद होंगे या थाने के थानेदार इन चोरियों पर अंकुश लगा पाएंगे ।।।
दिन दहाड़े थाने से हुई बाईक चोरी ,चोरों के हौसले हुए बुलंद ,चोरों को अब तो पुलिस का भी खौफ नहीं
Published On: October 12, 2023 9:48 pm