पत्थलगांव – जी हां आपको बता दें कि पत्थलगांव के उपडाकघर में आज कल गंदगी का अंबार लगा हुआ है और वहां के कर्मचारी गंदगी के अंबार में काम करने मग्न हैं,पत्थलगांव के उप डाकघर में जनता बदबू से परेशान हो गए हैं उपडाकघर में घुसते आमजनता को बदबू का सामना करना पड़ता है लोग ऐसे परेशान हो रहे हैं की वहा के कर्मचारियों से मौखिक शिकायत की तो जवाब सुन के आप हैरान हो जाएंगे उनका कहना है की हमको सफाई का एक रुपए भी नहीं मिलता और अधिकारी से बात की गई तो अधिकारियों का कहना है की ऑफिस टाइम में अधिकारी नदारत रहते हैं अपने पर्सनल काम में बिजी रहते हैं कॉल करने पर मोबाइल बंद आता है अब जनता शिकायत करे भी तो कहा रोज मारा की जिंदगी में जनता इतना बिजी रहता हैं की छोटी छोटी समस्याओं से कहा जिला मुख्यालय में शिकायत करे !
उप डाकघर या मूत्रालय , बदबू से उप डाकघर में आम जनता परेशान
Published On: September 26, 2023 12:21 pm