लैलूंगा –राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वधान में विकासखंड क्षेत्र के सभी गांवो में ग्राम स्वराज पदयात्रा एवं हितग्राही कार्ड अभियान चलाया जा रहा है। अंचल के बगुडेगा से प्रारंभ हुई यात्रा पूरे विकासखंड क्षेत्र के गांव गांव में पैदल भ्रमण कर कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में किए कार्यों को बताया जा रहा है एवं ग्रामीण अंचलों के लोगों को हितग्राहिकार्ड बांटा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राजीव गांधी युवा मितान विधानसभा समन्वयक वीरेंद्र शाह के नेतृत्व में चला जा रहे स्वराज यात्रा में विधायक चक्रधर सिंह सिदार, जिला उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, छग कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रदीप मिश्रा प्रमुख तौर पर शामिल हुए। आठ दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान पूरे विकासखंड क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में राजीव मितान क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 6:00 बजे उठकर प्रभात फेरी के साथ गांव में सामुदायिक कार्य कर झंडा, बैनर, पोस्टर लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आलोक गोयल, आकृत सारथी, सानू खान आदि सहित ग्रामीण अंचल से राजीव मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा ग्राम स्वराज पदयात्रा एवं हितग्राही कार्ड अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों में धुआंधार जनसंपर्क
Published On: September 24, 2023 7:22 am