डेस्क खबर खुलेआम
आज दिनाँक 05.09.20230 को शिक्षक दिवस के सुभ अबसर पर एसईसीएल, रायगढ़ क्षेत्र द्वारा अपने घरघोडा क्षेत्र के आस-पास के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के 16 शासकीय हाई स्कूल एवं 10 शासकीय हायर सेकेंडरी, कुल 26 शासकीय विद्यालयों के 10 वी एवं 12 वी कक्षा के कुल 52 टॉपर विद्यार्थियों (बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में ) को सीएसआर मद से 5-5 हज़ार रू की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित गया। रायगढ़ क्षेत्र के बरोद उपक्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री भँवर सिंह सर ने टॉपर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 5000/- रू. का चेक एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की । उक्त कार्यक्रम में रायगढ़ क्षेत्र के नोडल ऑफिसर (सीएसआर), एवं शिक्षक गन उपस्थित रहें। सभी टॉपर विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।